बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर प्रस्तुत किया गया विद्यार्थियों द्वारा आकर्षक नाटक

श्री सर्वेश्वर विद्या मंदिर, माध्यमिक विद्यालय, किशनगढ़ में 15 अगस्त 2022 को स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर अयोजित कार्यक्रम में “मीरा- बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” शीर्षक से एक सुंदर नाटक की प्रस्तुति दी गयी। इस नाटक में पांचवीं कक्षा की विधि तथा आठवीं कक्षा के यश राव, भूमिका प्रजापति, नीतू राव , रहमत बानो, साहिल मीर, साहिबा बानो ने मुख्य के किरदारों के रूप में भाग लिया। अध्यापक हेमन्त धवल व अध्यापिका मनीषा कँवर के निर्देशन में नाटक का आयोजन किया गया। नाटक की कहानी आठवीं कक्षा की बालिका भूमिका प्रजापत द्वारा अध्यापिका मनीषा कँवर के निर्देश में तैयार की गयी। बेटी की वास्तविक दशा पर इस नाटक द्वारा प्रकाश डाला गया। संस्था प्रधान मनोज कुमार सेन द्वारा नाटक के प्रतिभागियों को उपहार भी प्रदान किया गया। इस ड्रामे को आप Hemant Dhawal नाम से यु ट्यूब चैनल पर देख सकते हो जिसे शीघ्र ही प्रकाशित करवाया जाएगा।

error: Content is protected !!