जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने वर्क्स इंफॉर्मेशन मैनेजमेंट सिस्टम के समग्र क्रियान्वयन के लिए सॉफ्टटेक इंजीनियर्स लिमिटेड का चुनाव किया

जयपुर, अगस्त, 2022 : सॉफ्टटेक इंजीनियर्स लिमिटेड ने हाल ही में घोषणा की कि कंपनी ने सॉफ्टटेक के सोओटीएस बेस्ड वर्क्स इंफॉर्मेशन मैनेजमेंट सिस्टम की सप्लाई, क्रियान्वयन, तैनाती, शुरुआत, परीक्षण और रखरखाव के लिए जयपुर स्मार्ट सिटी से समझौता किया है।

सॉफ्टटेक ने पहले ही देश भर में कई सरकारी परियोजनाओं को सफलता से लागू किया है। यह परियोजना एसएसपी के क्लाउड प्लेटफॉर्म पर सॉफ्टटेक के महत्वपूर्ण सोओटीएस, प्रॉडक्ट पीडब्लूआईएमएस का लाभ उठाती है।

सॉफ्टटेक का पब्लिक वर्क्स इंफॉर्मेशन मैनेजमेंट सिस्टम सभी प्रमुख कार्यात्मक प्रक्रियाओं का संपूर्ण समाधान है। इसके तहत किसी भी प्रोजेक्ट से जुड़े पहलुओं का प्रबंधन किया जाता है। इसमें प्रोजेक्ट के लिए बजट बनाना, इसकी कीमत का अनुमान लगाना, वित्तीय और तकनीकी मंजूरी प्राप्त करना, ई-टेंडर निकालना, प्रोजेक्ट की मॉनिटिरिंग और कॉन्ट्रैक्टर बिलिंग शामिल है।

सॉफ्टटेक का उद्देश्य मौजूदा समय की कागजी कार्यप्रणाली की मानवीय व्यवस्था को डिजिटल बनाना है। इससे स्मार्ट शहरों की कार्यप्रणाली ज्यादा प्रभावकारी और पारदर्शी बनेगी। इससे विश्लेषण के माध्यम से परियोजनाओं के पूरे आंकड़ों पर निगरानी और नियंत्रण रखा जा सकगा। योजना और खरीद से लेकर परियोजना के निर्माण और समाप्ति तक लोक निर्माण की परियोजनाओं का काफी आसानी और सफलता से प्रबंधन किया जा सकेगा। इसके नतीजे के रूप में बिजनेस प्रक्रिया में सुधार होगा और मौजूदा परम्परागत प्रक्रिया की रुकावटें दूर होंगी।

सॉफ्टटेक के सीईओ और संस्थापक, श्री विजय गुप्ता ने इस उपलब्धि पर टिप्पणी करते हुए कहा कि, “एआई, एमएल और डीप लर्निंग निर्माण उद्योग में डिजिटलीकरण के लिए रास्ता बना रही है। लोक निर्माण विभाग से संबंधित परियोजनाओं, जैसे कि स़ड़क, पुल, बिल्डिंग और आधारभूत सुविधाओं की पूरी तरह निगरानी करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से ऑल-इन-वन टेक्नोलॉजी सोल्यूशन काफी मदद करेगा। इससे परियोजनाएं तेज रफ्तार, किफायती और प्रभावपूर्ण तरीके से पूरी होंगी।

टेक्नोलॉजी सोल्यूशन में सॉफ्टटेक की गहरी विशेषज्ञता के साथ पीडब्लूआईएमएस में 25 से ज्यादा साल का उद्योगगत अनुभव भी शामिल है। इसे एकीकृत प्रणाली से जोड़ा गया है। इस अभूतपूर्व समय में इस सोल्यूशन को लॉन्च करने का मकसद परियोजना के सुनिश्चित प्रबंधन, बढ़ती साझेदारी और सहज रिपोर्टिंग और विश्लेषण के माध्यम से इसे संपूर्ण रूप से लचीला और अनुकूल बनाना है।

error: Content is protected !!