छात्र नेताओं का भाग्य मत पेटियों में हुवा बंद

शनिवार को होगी मतगणना एवम परिणामो की घोषणा
——————
केकड़ी 26 अगस्त (पवन राठी)राजकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय के छात्र संघ चुनावो में शुक्रवार को शांतिपूर्ण सम्पन्न मतदान में 70-37प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का उपयोग किया।कुल 1090 मतदाताओं में से 767 ने मतदान किया।मतदान समाप्ति के साथ ही छात्र नेताओं का भाग्य मतपेटियों में बंद हो गया।मतपेटियों को सील करके उपकोष कार्यालय में सुरक्षित रखवा दिया गया है।प्राचार्य पीयूष गुप्ता ने बताया कि
मतगणना शनिवार को प्रातः 10 बजे शुरू होगी उसकी समाप्ति के बाद परिणाम घोषित किये जाकर विजयी उम्मीदवारों को शपथ दिलवाई जाएगी।
इन चुनावों में एन एस यू आई और ए बी वी पी में सीधा व रोचक मुकाबला रहा।मतदान सम्पन होने तक प्रत्याशियों द्वारा मतदाताओं को रिझाने के पूरे पूरे प्रयास किये गए थे।
अध्यक्ष पद के लिए ए बी वीपी के ऋषिराज चौधरी का एन एस यू आई के ओमप्रकाश यादव से उपाध्यक्ष पद के लिए एन एस यू आई के प्रधान चौधरी का भूपेंद्र सिंह मीणा ए बी वीपी से महासचिव पद के लिए ए बी वी पी के भानुप्रताप सिंह राजावत का
एन एस यू आई के शोभाग गुजर से संयुक्त सचिव पद के लिए ए बी वी पी की खुशी कुमारी खटीक का एन एस यू आई की अंजली ओझा के मध्य सीधा मुकाबला था।
मतदान के दौरान कानून एवम शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तेद रहा।पुलिस उप अधीक्षक खींव सिंह राठौड़ सिटी थानाधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय सदर थानाधिकारी राजेश कुमार मीणा पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए थे जिससे मतदान शांति पूर्वक सम्पन हो पाया।

error: Content is protected !!