भामाशाहों ने बांटी शिक्षण सामग्री

*No bag day के अंतर्गत राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बीरवाडा में भामाशाह के सहयोग से वितरित की गई शिक्षण सामग्री। साथ ही शाला स्टाफ साथियो ,भामाशाहो और विद्यार्थियों द्वारा वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया गया संदेश*
:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
केकड़ी 27 अगस्त (पवन राठी)
निकटवर्ती ग्राम बीरवाडा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में भामाशाह एवं समाजसेवी रामजस गुर्जर वार्ड पार्षद के सहयोग से अध्यनरत सभी छात्र छात्राओं को पेन, पेंसिल ,रबड़, सोपनर, नोटबुक, अंग्रेजी डिक्सनरी आदि शिक्षण सामग्री वितरित की गई।

No bag day प्रभारी शिक्षक अब्दुल गफ्फार देशवाली ने बताया कि इस अवसर पर भामाशाह, स्टाफ एवं विद्यार्थियों के सहयोग से विद्यालय परिसर में छायादार ,फलदार 21 पौधे लगाकर पौधरोपण भी किया गया एवं प्रत्येक पौधे को नामांकित कर उनके संरक्षण और देखरेख के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई।

कार्यक्रम के अंतर्गत तीन समूह बनाकर मैं वैज्ञानिक बनूंगा थीम पर कई गतिविधियों का आयोजन करवाया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढचढ कर और उत्साहपूर्वक भाग लिया ।अंत में सभी छात्र छात्राओं को संस्था प्रधान महेंद्र कुमावत ने संबोधित किया और जीवन में स्वच्छता का महत्व बताते हुए वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने के लिए आह्वान किया।
इस अवसर पर शाला परिवार से संस्था प्रधान महेंद्र कुमावत, शिक्षक अब्दुल गफ्फार देशवाली ,बजरंग लाल खाती ,शिक्षिका शीतल सोलंकी, रितु रानी ,भामाशाह रामजस गुर्जर ,पदम वैष्णव ,धन्ना लाल गुर्जर ,कमला नाथ शांति देवी गुर्जर आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!