103 दिव्यांगों को मिष्ठान युक्त भोजन की सेवा देकर आत्म संतुष्टि का अहसास
लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा कोटड़ा स्थित दिव्यांग बच्चो का शिक्षा केंद्र अपना घर मुक बधिर एवम दृष्टि बाधित आवासीय विद्यालय के एक सो तीन स्पेशल बच्चो को क्लब के पूर्व सचिव लायन रूपेश राठी एवम लायन आशा राठी के सहयोग से मिष्ठान युक्त शुद्ध एवम सात्विक भोजन कराया जाएगा
क्लब अध्यक्ष लायन घेवरचंद नाहर ने बताया कि कार्यक्रम संयोजक डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन फूड फॉर हंगर के प्रांतीय सभापति लायन अतुल पाटनी के संयोजन में प्रांतीय प्रमुख कार्यक्रम आवश्यकता अनुरूप सेवा के अंतर्गत राठी दंपती के सुपुत्र सौम्य राठी के जन्मदिन के उपलक्ष में आज इन दिव्यांगो को मिष्ठान युक्त भोजन की सेवा प्रदान की गई
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लायन घेवरचंद नाहर ,लायन रुपेश राठी, लायन आशा राठी ,पूर्व अध्यक्ष लायन संदीप गोयल,लायन प्रियंका गोयल, हर्षिता एवम् सौम्य राठी ने सेवा दी
*लायन घेवरचंद नाहर अध्यक्ष*
*लायन विनिता अग्रवाल सचिव*