राजस्व मंडल: पदोन्नति से 348 बने भू-अभिलेख निरीक्षक और 1170 बने वरिष्ठ पटवारी

अजमेर, 30 अगस्त। राजस्व मंडल अध्यक्ष श्री राजेश्वर सिंह के निर्देशों की पालना में सोमवार को राजस्व मंडल में राजस्व मंडल में विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक में 1518 पटवारी एवं वरिष्ठ पटवारियों को पदोन्नति प्रदान की गई। वरिष्ठ सदस्य सीआर मीणा की अध्यक्षता एवं राजस्व मंडल निबंधक श्री महावीर प्रसाद व अतिरिक्त निबंधक दीप्ति शर्मा की सदस्यता में सोमवार को संपन्न डीपीसी के आधार पर पदोन्नति के आदेश आज जारी कर दिये गये हैं।
आदेशानुसार 348 वरिष्ठ पटवारियों को भू अभिलेख निरीक्षक के पद पर पदोन्नति दी गई है। इसी प्रकार 1170 पटवारियों को वरिष्ठ पटवारी पद पर पदोन्नत किया गया। पदोन्नत कार्मिकों में 1332 कार्मिक गैर अनुसूचित क्षेत्र से तथा 186 कार्मिक अनुसूचित क्षेत्र से शामिल किए गए हैं।

error: Content is protected !!