मंगलवार को जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ पदाधिकारियों प्रताप यादव बलराम शर्मा कुलदीप कपूर फकरे मोइन अमोलक सिंह छाबड़ा श्याम सुंदर प्रजापति नरेश सत्यावना गुलाम मुस्तफा विपिन विपिन मुजफ्फर भारती रश्मि हिंगोरानी सुकेश काकरिया आरिफ हुसैन देशराज मेहरा ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश कोमल इमरान सिद्दीकी ने संयुक्त रुप से जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन से यह मांग की है कि सोमवार को और इससे पूर्व 11 अगस्त और 15 अगस्त को घटित उपेक्षा पूर्ण घटनाएं काफी संवेदनशील है और निंदनीय भी है कि जिला प्रशासन द्वारा सत्तारूढ़ दल के संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों पूर्व विधायको को राष्ट्रीय पर्व सहित सरकार द्वारा आयोजित जन चेतना के कार्यक्रमों में आमंत्रित नहीं किया जा रहा है इन समस्त घटनाओं के परिपेक्ष में शहर जिला कांग्रेस की एक आपात बैठक बुलाया जाना आवश्यक है जिसमें प्रशासन और जिला कलेक्टर की इस जानबूझकर की गई उपेक्षा पूर्ण कार्रवाई पर कोई ठोस निर्णय लिया जा सके।
कांग्रेस पदाधिकारियों का ऐसा मानना है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगातार संगठन की बैठकों में ट्रेनिंग कैंप में कार्यकर्ताओं नेताओं से कहते रहे हैं कि अगर कार्यकर्ताओं की नहीं सुने तो जिला कांग्रेस कमेटी उन अधिकारियों के खिलाफ बकायदा प्रस्ताव पारित करके भेजें विगत दिनों जयपुर में आयोजित कांग्रेस की राज्य स्तरीय कार्यशाला में सीएम गहलोत ने कहा था कि जब सरकार जाने वाली होती है, तब अफसर और कर्मचारी भी मुंह मोड़ने लगते हैं। ऐसे में कार्यकर्ताओं को चाहिए कि वे अपनी ताकत दिखाए। जिला स्तर पर, ब्लॉक स्तर पर और वार्ड स्तर तक लगातार मीटिंग करें। वहां पर प्रस्ताव पास करें और उसे पीसीसी और सरकार को भेजें। जो अफसर कार्यकर्ताओं या जनता की सुनवाई नहीं करेगा। उसे तुरंत हटा दिया जाएगा। मुख्यमंत्री की किसी सकारात्मक भावना के अनुरूप वर्तमान हालात के मद्देनजर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष को कांग्रेस पदाधिकारियों की एक बैठक बुलाई जानी चाहिए जिसमें जिला प्रशासन द्वारा विगत तीन बार की गई जिला कांग्रेस के अध्यक्ष पदाधिकारियों पूर्व विधायक की उपेक्षा के मद्देनजर जिला कलेक्टर सहित प्रशासनिक अधिकारियों के विरुद्ध प्रस्ताव पारित कर सरकार और प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेजा जाए।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हेमंत स्वरूप माथुर का यह कथन की प्रोग्राम ग्रामीण परिवेश का था इसलिए शहर के नेताओं को नहीं आमंत्रित किया गया सभी नेताओं ने एक स्वर में हेमंत माथुर को भाजपा का दलाल करार देते हुए कहा कि यदि प्रोग्राम ग्रामीण क्षेत्र का था तो उसे शहर में आयोजित क्यों किया गया और माकड़वाली क्योंकि अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में आता है इसलिए वह ग्रामीण भी नहीं है शहरी क्षेत्र है और निगम क्षेत्र में है ऐसे में इस प्रकार के वक्तव्य देखकर अपनी जिम्मेदारी से विमुक्त होना मात्र है। जिला प्रशासन एवं कलेक्टर सहित सेवारत बेलगाम नौकरशाही के सामंती रवैया पर लगाम लगाए जाने हेतु मुख्यमंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष को पत्र लिखा है। पत्र में जिले की नौकरशाही द्वारा आम नागरिकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ अपमानजनक एवं अहंकार पूर्ण व्यवहार किए जाने को दुखद बताया है।