30 अगस्त , सकल दिगम्बर जैन समाज ने आज सम्पूर्ण भारतवर्ष में रोट तीज का महापर्व बडे हर्षोल्लास के साथ अपने अपने अपने घरो में मनाया ।
महावीर इंटरनेशनल अजयमेरू, अजमेर के अध्यक्ष कमल गंगवाल ने बताया कि दसलक्षण जी पर्यूषण महापर्व के पूर्व भादवा सुदी तीज के अवसर पर सभी जैन धर्मावलम्बी अपने अपने घरो में अपने इष्ट मित्रों को आमंत्रित कर उनके साथ रोट, तुरई की सब्जी, खीर, बुरा शक्कर, घी व मिर्ची के साथ बने स्वादिष्ट भोज सामूहिक रूप से करते है ।
समाज सेवी सुनील गंगवाल ने बताया कि इस अवसर पर अतिरिक्त जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव रामलाल जाट ने रसोई घर में जाकर घर की महिलाओं द्वारा बनाये जा रहे रोट व स्वादिष्ट भोजन बनाते हुये देखा और खुद ने अपने हाथों से रोट बनाया और जानकारी ली और सभी घर की उपस्थित गृहणियों ने उनकी सराहना की ।
गंगवाल ने बताया कि इसी क्रम में आज हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मोहिनी विला में रोट तीज का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जिसमें मुख्यतः अतिरिक्त जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव रामलाल जाट पूर्व नगर निगम महापौर धर्मेन्द्र गहलोत, हेमा गहलोत,कृष्णगंज थाने के थानाधिकारी डॉक्टर रवीशजी सामरिया अभियोजक विवेक पाराशर, वरिष्ठ डॉक्टर अनिल सामरिया,डॉक्टर रंजन रॉय, समाजसेवी अशोक छाजेड, उद्योगपति उमंग टंडन, राजेन्द्र याज्ञिक, एडवोकेट मुकेश दाधीच ,पंकज गंगवाल, बालकिशन शर्मा, संजय कुमार जैन,राजकुमार चोरडिया, गोपाल आसोपा, गोविंद आसोपा,प्रशान्त ईनाणी, विजय पांड्या,सुरेन्द्र पीपाडा, राजकुमार पीपाडा,संयम देवर्ष, भविक ,राकेश सोनी, आशीष गुर्जर,मोहिनी देवी सरला, रूबी, कनिका गंगवाल ,मोना पांड्या आदि सहित सामाजिक संस्थाओं के गणमान्य व्यक्ति व पत्रकार बंधु उपस्थित थे।
कमल गंगवाल
9829007484
