जयपुर। इंडियन ट्रेलब्लेजर ने आज शिक्षक दिवस के मौके पर 11 शिक्षको को किया सम्मानित।
संस्था निदेशक डॉ. नीरज माथुर ने बताया संस्था कॉर्डिनेटर ज्योति शर्मा के द्वारा इस मौके पर अपने हाथो राजस्थान यूनिवर्सिटी की डॉ. सुनीता अग्रवाल, डॉ. हेमलता शर्मा, सवाईमान सिंह विद्यालय की कामना कोल, प्रतिभा निगम, नीतू शर्मा, स्वाति कुलस्रेस्थ, आशा दुआ, बीकानेर की शालू जैन, नम्रता चंपावत, जयपुर इंटरनेशनल स्कूल की ममता आदि को सम्मानित किया। साथ ही इस मौके पर माथुर बोले शिक्षक हमे समाज को निर्माण करने में मुख्य सूत्रधार होते है जीने हाथ पढ़ाई कर ही आई बड़े पदों पर बहुत से छात्र विराजमान है बल्कि अगर ये कहां जाए की शिक्षक एक वह सीडी हैं जहां से हम अपने जीवन का निर्माण करना आरंभ करते हैं शिक्षक ही अपने छात्र छात्राओं को सेलिब्रिटी बनाते हैं जबकि शिक्षक अपने आप में एक सबसे बड़ा समाज सेवक होता है जोकि अपने शिक्षण के प्रतिरूप में किसी तरह की कोई उम्मीद नहीं करता।
मौके पर ज्योति शर्मा ने बताया कि मैं खुद एक संस्था के अंदर निदेशक के रूप में शिक्षण कार्य विगत 15 वर्ष करती आ रही हूं मैंने अपने शिक्षण काल में पाया कि मेरे द्वारा पढ़े हुए बच्चे कई बार हमको बाजार में या किसी कार्यालय में अचानक मिलते हैं तब हमको मालूम पड़ता है कि हमारा छात्र आज इतने बड़े पद पर विराजमान है या फिर सफल व्यापारी के रूप में अपने व्यवसाय को चला रहा है यह देख हमें जितनी प्रसन्नता होती है उसको मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती।