एम एल डी माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक दिवस मनाया

केकड़ी 3 सितंबर(पवन राठी) / श्री मिश्रीलाल दुबे उच्च माध्यमिक अकादमी केकडी (हिन्दी माध्यम) मे शिक्षक दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम मे संस्थान निदेशक अनिरूद्ध दुबे व प्रधानाचार्य ब्रहमानन्द शर्मा ने माँ सरस्वती के सम्मुख द्वीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। संस्था के सभी छात्र – छात्राओं ने शिक्षको का तिलक लगाकर, श्रीफल और उपहार देकर सम्मानित किया। छात्रात्रों ने विद्यार्थी जीवन से संबंधित नाटक प्रस्तुत किया। छात्रो द्वारा अध्यापको के पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया। निदेशक द्वारा छात्र-छात्राओं को शिक्षक दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए अच्छी शिक्षा प्राप्त कर देश भक्ति के लिए प्रेरित किया। छात्र दिलखुश चौधरी, साकेत जाट, बुद्धिप्रकाश, अंकितपुरी, अविनाश शर्मा, सुमित, हर्षित जांगिड़ और छात्रा मेघा राव, अर्पिता गर्ग, अंशिता शर्मा, अर्चना गौत्तम, ईश्रत परवीन, मनीषा जांगिड़ आदि कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया.
प्रधानाचार्य ने शिक्षक की महत्ता को विस्तृत रूप से समझाते हुए विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और सभी का आभार प्रकट किया।
मंच का संचालन छात्रा रानू शर्मा व सोनल दाधीच द्वारा किया गया । चन्द्रकाश पारीक, मनोज वर्मा, मनीष चतुर्वेदी, मनीष खारोल, गौविन्द सोनी, किशन लाल शर्मा आदि अध्यापको ने बच्चों को शुभकामनाएँ प्रदान की।

error: Content is protected !!