भजन भावांजलि ये कहां है मेरे मन ने भव्य आयोजन आज

श्री दिगंबर जैन मुनि संघ सेवा जागृति मंच संस्था के तत्वाधान में गुरु संगममति माताजी के आशीर्वाद से एक भव्य भजन संध्या भजन भावांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है भजन कार्यक्रम 6 सितंबर को
रात्रि 8:00 बजे से प्रारंभ होगा जिसमें मुंबई से मिताली वर्मा व अजमेर से संदीप बोहरा
अपने भजनों की प्रस्तुति देंगे
चतुर्मास अध्यक्ष सुनील जैन होकरा ने बताया कि मिताली वर्मा मुंबई से है और प्लेबैक सिंगिंग में एक बहुत अच्छा स्थान कायम है संपूर्ण भारत वर्ष में अपनी गायकी के लिए प्रसिद्ध है प्रसिद्ध गायक सुरेश वाडेकर कविता कृष्णमूर्ति एवं सुखविंदर के साथ मंच को साझा कर चुकी है इसके अलावा सा रे गा मा पा प्रथम कि फाइनल राउंड तक अपनी प्रस्तुति दे चुकी है मिताली वर्मा को वॉइस ऑफ मुंबई और वॉइस ऑफ उत्तर प्रदेश के खिताब से नवाजा जा चुका है अजमेर की पावन धरा विद्यासागर तपोवन में अजमेर की भजन गायक संदीप बोहरा के साथ अपने भजनों की प्रस्तुति देगी इस अवसर पर अजमेर दिगंबर जैन समाज के सभी सामाजिक संगठन इस कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं कार्यक्रम की सफलता के लिए प्रदीप पाटनी महावीर अजमेरा गौरव पाटोदी विपिन चांदीवाल विशाल अजमेरा कमल बड़जात्या कमल सोगानी आदि कार्यकर्ता प्रयास कर रहे हैं
आज उत्तम संयम धर्म की पूजा की गई पूजा के सौभाग्यशाली परिवार महावीर अजमेरा मधु अजमेरा थेआज धूप दशमी के पावन पर्व मनाया गया प्रातः काल भी सुगंध दशमी व्रत की कथा संगम मति माताजी ने सुनाई संगम मति माताजी ने कहा कि उत्तम संयम धर्म को जीवन में अंगीकार करना चाहिए

error: Content is protected !!