अजमेर, 6 सितम्बर, 2022 / पर्युषण पर्व के मौके पर मंगलवार को सर्वोदय कॉलोनी स्थित श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन जिनालय में उत्तम तप की विशेष पूजा की गई। उत्तम तप से तात्पर्य सिर्फ उपवास या एकासणा करने से नही, अपितु अन्य क्रियाओं के साथ अपनी इच्छाओं व आकांक्षाओं को वश में करने से भी है। अन्य शब्दों में ‘इच्छानिरोधस्तपः’ अर्थात इच्छाओं का निरोध तप हैं। दसलक्षण विधान के अंतर्गत उत्तम तप धर्म पूजा के साथ देव शास्त्र गुरू, सोलहकारण, शांति कुंथु अरहनाथ पूजा आदि भी हुई। पूजा में अंतर्गत अष्ट द्रव्य – जल, चंदन, अक्षत, पुष्प, नवैद्य, दीप, धूप, फल के साथ अपनी भक्ति की अभिव्यक्ति की जाती है।
इससे पूर्व मूलनायक भगवान श्री शांतिनाथ के अभिषेक व शांतिधारा अनिल-सुनीता, सक्षम, सृष्टि गंगवाल परिवार ने की। भगवान कुंथुनाथजी के अभिषेक व शांतिधारा विरेन्द्र-संगीता, हर्षित, प्रतिक्षा, समिक्षा पाटनी परिवार एवं भगवान अरहनाथजी के शांति देवी, विनय-निशा, सोनल, विनित पाटनी परिवार ने की, जबकि भगवान पार्श्वनाथजी के मुन्नालाल-मंजु, मनीष, रेणु, आरूषी पाटनी परिवार ने की।
जिनालय समिति के मंत्री विनय गदिया ने बताया कि जैनियों के त्यौहारों के राजा पर्युषण पर्वराज पर मंदिरजी में सुबह-शाम धर्मावलंबियों का तांता लगा रहता है। सवेरे यहाँ पूजा सामग्री की करीब 80 थालियां लग रही है। शाम को यहॉं कमल कासलीवाल, प्रिया पाटनी, साधना पाटनी, रेणु सौगानी आदि द्वारा बहुत ही शांति से सामायिक, प्रतिक्रमण, आलोचना पाठ, बारह भावना आदि का पठन-पाठन प्रतिदिन कराए जाते हैं। इसके अलावा महाराजश्री व माताजी के सानिध्य में होने वाले कार्यक्रमों में भी सक्रिय भूमिका रहती है।
अनिल कुमार जैन
श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन जिनालय समिति
सर्वोदय कॉलोनी, अजमेर
फ़ोन – 9829215242