जैन धर्म के सबसे बड़े पर्व दसलक्षण पर्व के अंतिम सबसे बड़े दिन उत्तम ब्रह्मचर्य धर्म ,वासपूज्य भगवान का मौक्ष कल्याणक दिवस व अनन्त चतुर्दर्शी पर्व के अवसर दिगम्बर जैन समाज के सभी श्रावक श्राविकाओं ने आज सभी जैन मंदिरों मैं पूजा विधान उपवास व व्रत रखकर पर यह पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया ।इसी क्रम मे अजमेर के सोमेश जैन पांड्या( बैंक ऑफ बड़ौदा मैं कार्यरत )सुपुत्र श्री मुकेश पांड्या के दसलक्षण पर्व के दस उपवास के आज अंतिम दिन ग्याहरवें तप उपवास के अवसर पर मुनि श्री 108 सम्बुद्ध सागर व संविज्ञ सागर जी के आशीर्वाद से उनके तप की अनुमोदना हेतु आज पंचायत छोटा धड़ा नसियांजी से पंचायत गौधा का धड़ा नसियां तक शोभायात्रा (वरघोडा) आयोजित की गई इसमें सेंकडो लोगों ने शोभायात्रा मैं भजन व भक्ति की व तपस्वी को माला पहनाकर स्वागत अनुमोदना की सभी लोगो ने पंचायत गौधा का धड़ा नसियां मैं जाकर अर्घ्य समर्पित किया व तपस्वी के तप की अनुमोदना प्रकट की । कल सुबह 8 बजे पंचायत छोटा धड़ा नसियां मैं परम् पूज्य मुनि श्री सम्बुद्ध सागर जी व संविज्ञ सागर जी महाराज के तत्वावधान मैं आयोजित कार्यक्रम मे जिनेन्द्र अभिषेक व दर्शन करने के बाद सोमेश जैन व अन्य तपस्वी का उपवास का पारणा महाराज श्री के सानिध्य व आशीर्वाद से होगा । इस अवसर पर मुकेश पांड्या ने बताया कि परसों 11 सितंबर रविवार को प्रातः 11 बजे पंचायत छोटा धड़ा नसियां जी मैं सामुहिक मिलन व संम्मान समारोह आयोजित होगा सभी से निवेदन किया अधिकाधिक संख्या मे पधारकर तपस्वी के पुण्य की अनुमोदना करे। विजय पांड्या ने बताया कि सोमेश ने इसके पूर्व के वर्षो मैं भी के दस लक्षण पर्वो मैं तीन,पांच व दस उपवास कर चुके है,तथा इतनी गर्मी होने के बावजूद सभी वस्तुओं का त्याग करके इस वर्ष भी चौथी बार उपवास कर रहे है । तपस्वी सोमेश जैन की अनुमोदना व सम्मान करने वालों मैं दिगम्बर जैन मुनि संघ सेवा समिति के अध्यक्ष सुशील बाकलीवाल,महावीर इंटरनेशनल अजयमेरु के अध्यक्ष कमल गंगवाल दिगंबर जैन सामाजिक संसद के अध्यक्ष प्रदीप पाटनी, दिगम्बर जैन मुनि संघ सेवा समिति के नरेंद्र गौधा विनय पाटनी,नितिन दोसी,पदम् सोगानी,राजेंद्र पाटनी,कमल लुहाड़िया, ललित पांड्या,लोकेश सोजतिया, सरोज पांड्या, रूप श्री,शांता काला, सुषमा पाटनी,सुनील गंगवाल पँचायत गौधा धड़ा के अध्यक्ष प्रकाश पाटनी, मंत्री मनोज शाह,सह मंत्री सुनील पांड्या,छोटा धड़ा के अध्यक्ष दिनेश पाटनी, उपाध्यक्ष नितिन दोसी,अनिल पाटनी, गौधा धड़ा के धनेश गोधा,नया धड़ा के सुशील दोसी, सर्वोदय कॉलोनी मंदिर के अशोक गौधा, मनीष पाटनी, महावीर पाटनी,देवेश पाटनी,सुरेश बाकलीवाल, रोहित बाकलीवाल ,महावीर इंटरनेशनल अजयमेरु के अशोक छाजेड़,विजय पांड्या, उपस्थित थे
विजय पांड्या
प्रवक्ता व कोषाध्यक्ष
महावीर इंटरनेशनल अजयमेरु
9783933641
