क्राइम का अनैलेसिस कर रोकने के किये जायेंगे सभी उपाय–अनिल देव
———————————————–
केकड़ी 13 सितंबर (पवन राठी) बार एसोसियन केकड़ी ने बार अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने मंगलवार को सिटी थाना में स्थानांतरित होकर आए राजवीर सिंह का माल्यार्पण कर साफा बंधवा मुह मीठा करवा कर अभिनंदन किया।
इस मौके पर राजवीर सिंह ने अधिवक्ताओं से कहा कि अपराधों की रोकथाम पुराने मुजरिमो की धर पकड़ संदिग्धों पर पैनी निगाह रख अपराधों पर अंकुश लगाना मेरी प्राथमिकता होगी इसके साथ ही आमजन की सेवा में हर समय तत्त्पर रहकर उनका विश्वास हासील किया जाएगा और अपराधियों में खोफ कायम रह सके
इसके लिए सभी संभव उपाय किये जायेंगे।ट्रैफिक जाम सहित बेतरतीब पार्किंग जैसी ज्वलंत समस्याओं का भी स्थायी समाधान का मैं पूरा पूरा प्रयास करूंगा।
इसके बाद सभी अधिवक्ता गनो ने बार अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में सदर थाना केकड़ी पंहुच कर स्थानांतरित होकर आये और सदर थाने के प्रथम वृत निरीक्षक का कार्यभार ग्रहण करने वाले वृत निरीक्षक अनिल देव कल्ला का माल्यार्पण कर साफा बंधवा मुह मीठा करवा कर अभिनंदन किया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में अनिल देव कल्ला ने कहा कि मैं थाना क्षेत्र की क्राइम घटनाओं का विश्लेषण कर उन पर अंकुश लागाने के सभी उपाय करूंगा।इसके साथ ही साइबर क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए आमजन को जागरूक करने के लिए विशेष कार्ययोजना बना उसको क्रियान्वित करना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।
इस अवसर पर गजराज सिंह राठौड़ शिवप्रताप सिंह गजेंद्र पाराशर नवल किशोर पारीक सुनील जैन पवन राठी दिनेश पारीक मुकेश गढ़वाल विजयेंद्र पाराशर सहित अनेको अधिवक्ता गण उपस्थित थे।
