सामूहिक क्षमावाणी एवं प्रतिभा सम्मान का हुआ आयोजन

संगीतमय भक्तांबर स्त्रोत के हुए पाठ

जयपुर । अखिल भारतीय श्रीमाल जैन जागृति संस्था की ओर से सामूहिक क्षमावाणी, प्रतिभा सम्मान और गोठ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम आगरा रोड चूलगिरी के नीचे स्थित श्री मुरली जी राणा की नसिया में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। इस अवसर पर 48 दीपको से रिद्धि मंत्रों के साथ पूजा और संगीतमय भक्तांबर स्त्रोत पाठ की प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष अजय कुमार जैन, महासचिव इन्द्र कुमार जैन और कोषाध्यक्ष नवल जैन सहित महिला मंडल और युवा मंडल जयपुर के सदस्य शामिल हुए।
इस दौरान समाज के 80 वर्ष से अधिक वरिष्ठ नागरिकों, भामाशाह, कक्षा 10वीं और 12वीं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं के साथ ही सी ए, आईएस, आरएस और सरकारी नौकरी में राजपत्रित अधिकारी चयन होने वाले समाज के प्रतिभागियो का सम्मान किया गया। वही दशलक्षण पर्व के दौरान तेला, पंचमेरू और 10 दिन के उपवास करने वाले साधार्मियों का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम में दशलक्षण महापर्व के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में महिला पुरुष और बच्चे सभी उम्र के लोगों ने उत्साह के साथ भाग लिया।

error: Content is protected !!