डॉ जयपाल का पीसीसी मेंबर बनने पर मेघवाल समाज ने किया अभिनंदन

अजमेर! डॉ राजकुमार जयपाल अध्यक्ष अखिल भारतीय मेघवंश महासभा एवं पूर्व विधायक अजमेर को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी में सदस्य बनाने पर अखिल भारतीय मेघवंश महासभा के संयोजक जीवनराम मेघवंशी एवं यूथ अध्यक्ष रामअवतार काला के नेतृत्व में मेघवंशी समाज के पदाधिकारीयों एवं सभी सर्किल के क्षेत्र के अध्यक्ष गणों एवं समाज बंधुओं ने साफा बंधवा कर एवं माला पहनाकर भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया !
इस अवसर पर मेघवाल समाज ने लड्डुओं से डॉ जयपाल को लड्डू से तोला गया उन लड्डुओं को गरीबों में वितरित किया गया।
समारोह में महासभा के पूर्व अध्यक्ष भंवरलाल गहलोत महासभा के महामंत्री देशराज मेहरा महासभा के कोषाध्यक्ष भंवर लाल जी सूरजकुंड महासभा के अंकेक्षक सरवण जी नांद एवं भंवरलाल देवगांव 90 गांव क्षेत्र के अध्यक्ष अमरचंद खींची बाईसा क्षेत्र के अध्यक्ष मदनलाल मलूका 8 गांव क्षेत्र के अध्यक्ष रामदीन खींची 11 गांव क्षेत्र के अध्यक्ष रमेश चंद जोधावत नौगांव क्षेत्र के अध्यक्ष जुगराज आलडिया चारभुजा मंदिर के अध्यक्ष व पुष्कर से पार्षद गोपाल लाल मेघवाल क्षेत्रीय वन अधिकारी देशराज मेघवाल बाढ़ क्षेत्र के कोषाध्यक्ष सीता राम मेहरडा कस्बा क्षेत्र के कोषाध्यक्ष करमचंद बडगूजर महासभा के उपाध्यक्ष नंदराम कतरिया उपाध्यक्ष गोगा राम जोधावत पूर्व संगठन सचिव हनुमान प्रसाद खाजपुरा से जयराम बरोला पूर्व पंचायत समिति सदस्य ताराचंद मेघवाल प्रभुराम सवाल दुर्गा लाल नांद मांगीलाल कानस चेतन बसोर 90 गांव महामंत्री देवकरण चोपड़ा 8 गांव क्षेत्र के पूर्व अध्यक्ष विष्णु जी लोहागल पूर्व सरपंच मिश्रीलाल अनक्या नेमीचंद बामणिया सोशल मीडिया प्रभारी ताराचंद कानस सोहनलाल एवं समाज के जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में समाज बंधु मौजूद रहे।

error: Content is protected !!