शुभदा के विशेष बच्चे मनाएंगे नवरात्रि स्पेशल

फील माई स्पेशल एबिलिटी
शुभदा के स्पेशल बच्चों को सामाजिक माहौल से जुड़े रहने के उद्देश्य से प्रत्येक पर्व, त्योहार एवं उत्सव आयोजित किए जाते हैं। इसी क्रम में दिनांक 27 सितंबर 2022(मंगलवार) से 1 अक्टूबर 2022 (शनिवार) शुभदा स्पेशल वर्ल्ड में विशेष बच्चे शारदीय नवरात्रि अपने खास अंदाज से उमंग उत्साह के साथ मनाएंगे। इस कार्यक्रम में अजमेर के सरकारी एवं गैर सरकारी संस्था के पदाधिकारी व सदस्य राजनेता, जनप्रतिनिधि, सोशल क्लब,प्रमुख व्यवसायी, समाज सेवी, शहर के प्रतिष्ठित स्कूल के बच्चे और शिक्षक और शहर के गणमान्य लोग इस विशेष कार्यक्रम में उपस्थित रहकर विशेष बच्चों का हौसला बढ़ाएंगे। शुभदा संस्था की सह संस्थापिका साधना सेन ने बताया इस विशेष कार्यक्रम में शुभदा के दिव्यांग बच्चे अपने आर्ट एंड क्राफ्ट, म्यूजिक और डांस से अपनी खास कला का प्रदर्शन करेंगे, जैसा कि कार्यक्रम का नाम है “फील माय स्पेशल एबिलिटी” जिसमें दिव्यांग बच्चे अपने विशेष कला को सामान्य लोगों के सामने प्रस्तुत करेंगे कार्यक्रम में रोज शुभदा की निशक्त बच्चियों की शक्ति के रूप में पूजा होगी उसके बाद दिव्यांग बच्चे अतिथियों के साथ पौधारोपण करेंगे, उसके बाद शहर के प्रतिष्ठित स्कूल के सामान्य बच्चों के साथ शुभदा के दिव्यांग बच्चे अपने खास अंदाज में डांस और गरबा करेंगे इस दौरान इनक्लूजन प्रोग्राम में विशेष बच्चे ड्राइंग पेंटिंग और आर्ट एंड क्राफ्ट सामान्य बच्चों के साथ मिलकर अपने कल्पना को साकार रूप देंगे, साथ ही कुछ विशेष खेलकूद के आयोजन भी होंगे ।शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर 27 सितंबर 2022 से 1 अक्टूबर 2022 तक रोज माता की आरती होगी और भोग लगाया जाएगा उसके बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा कार्यक्रम के अंतिम दिन 1 अक्टूबर 2022 छठ के दिल निशक्त कन्याओं की शक्ति के रूप में पूजा की जाएगी जिसके अंतर्गत मां शक्ति की तरह उनका श्रृंगार किया जाएगा ।
शुभदा
अपूर्व सेन
9460789744

error: Content is protected !!