शरदीय नवरात्रा के प्रथम दिन 25 विद्यार्थियों को गणवेश की सेवा

लायंस क्लब अजमेर आस्था ने ईदगाह एवम भांग बावड़ी में संचालित आंगनवाड़ी के 25 बच्चो को गणवेश भेंट की
लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा चांद बावड़ी अजमेर के स्लम एरिया ईदगाह एवम आशा गंज के भाग बावड़ी क्षेत्र में संचालित आंगनवाड़ी केंद्र 19 में शिक्षा के साथ संस्कार ग्रहण करने के लिए आने वाले 25 नन्हे मुन्ने बच्चो के लिए समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल एवम पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन मधु पाटनी के सहयोग से गणवेश भेंट की गईअध्यक्ष लायन घेवरचंद नाहर ने बताया कि लायन अतुल पाटनी के संयोजन में आंगनवाड़ी मित्र संगीता पांडे, कार्यकर्ता माधुरी वर्मा एवम सुजाता देवी को गणवेश की सेवा भेंट की गई जिसे स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं एवम नन्हे मुन्ने बच्चो के अभिभावकों के सम्मुख प्रदान की जाएगी
लायन घेवर चंद नाहर अध्यक्ष
लायन विनिता अग्रवाल सचिव

error: Content is protected !!