केकड़ी 7 अक्टूबर[पवन राठी] श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज केकड़ी द्वारा महाराजा अजमीढ़ जयंती एवं शरद पूर्णिमा का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा जिसमें होंगे कई कार्यक्रम।
श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज अध्यक्ष गोपाल चंद्र सार्डीवाल ने बताया कि स्वर्णकार समाज के आदि पुरुष महाराजा अजमीढ़ की जयंती एवं शरद पूर्णिमा पर्व हर्षोल्लास के साथ दिनांक 8 एवं 9 अक्टूबर को मनाया जाएगा जिसकी सभी तैयारियां समाजबंधुओं द्वारा कर ली गई है। 8 अक्टूबर को समाज की महिलो, पुरुषों एवं बच्चो की विभिन्न प्रकार की खेलकूद, सामान्य ज्ञान एवं संगीत प्रतियोगिता होगी इन प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को पुरस्कृत किया जाएगा। महिला प्रतियोगिताओं का संचालन महिला अध्यक्ष मीना तुनघर, सचिव कैलाश अग्रोया एवं उत्सव मंत्री मंजू गढ़वाल पुरुष वर्ग की प्रतियोगिताओं का संचालन उपाध्यक्ष गोविंदस्वरूप जवड़ा, मीडिया प्रभारी जे.पी. रुणवाल व ऋषिराज खजवानीय के नेतृत्व में होगा।
कोषाध्यक्ष हीरालाल कांदला ने बताया कि 9 अक्टूबर को प्रातः 9:00 बजे से महाराजाश्री अजमीढ़ जी महाराज की विभिन्न मार्गों स्वर्णकार समाज संस्था भवन से सदर बाज़ार, घंटाघर, अजमेरी गेट, खिड़की गेट पटवार घर होते हुए संस्था तक शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसमे बैंडबाजा, बग्गी, घोड़ियां एवं अजमीढ़ जी महाराज की भव्य झांकी होगी सभी समाज बंधु सफेद पोशाक में महिलाएं पीली साड़ी में शोभायात्रा की शोभा बढ़ाएगी इस दौरान स्वर्णकार समाज व्यामशाला प्रमुख नवीन कुलथिया एवं उनकी टीम द्वारा व्यायाम प्रदर्शन किया जाएगा। दोपहर 12:00 बजे से श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज भवन में समाज का सामूहिक स्नेहभोज कार्यक्रम रहेगा।
महामंत्री महामंत्री सत्यनारायण सोनी ने बताया कि श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज द्वारा समाज के 75 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठजनों महिला व पुरूषों का सम्मान, कक्षा 10, 12 स्नातक एवं अधिस्नातक में 75% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र, समाज के जनप्रतिनिधिगण, श्री चारभुजा नाथ मंदिर की चांदी की पोशाक का निशुल्क निर्माण करने वाले समाज बंधुओं का एवं स्वर्णकार समाज के वह व्यक्ति जो समाज से बाहर परोपकार के सेवा कार्य कर रहे हैं उन समाज बंधुओं को प्रशस्ति पत्र स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया जाएगा
उपाध्यक्ष जगदीश सारड़ीवाल व किशन प्रकाश अग्रोया ने बताया कि अजमीढ़ जयंती पर्व पर शरद पूर्णिमा पर्व पर रात्रि 9:00 बजे से 12:00 बजे तक भजन संध्या होगी एवं 12:15 बजे प्रसाद वितरण होगा।
संरक्षक सत्यनारायण जवड़ा व चतुर्भुज रूणवाल ने बताया कि श्री अजमीढ़ जयंती एवं शरद पूर्णिमा पर्व के दोनो दिवस के कार्यक्रमों में समाज के सभी परिवारजन सपरिवार उपस्थित रहकर कार्यक्रम की शोभा बदायेगे। कार्यक्रम को अंतिम रूप रूप देने में चतुर्भुज रूणवाल, सत्यनारायण जवड़ा, जगदीश सारड़ीवाल, गोविंद स्वरूप जवड़ा, सत्यनारायण मालिंडिया हीरालाल कांदला, देहात अध्यक्ष केकड़ी तहसील ओमप्रकाश डसानिया, रामबाबू कांदला, राधाकिशन खजवानियां, ररामदेव सारडीवाल, रामदेवरा डसानिया, अशोक कुमार तोसावड़, सुरेश कुमार बेवाल, दिलीप लम्बा, अखिलेश गढ़वाल आकाश कुमार बेराडीया, हनुमान सारडीवाल, अमन सारडीवाल, केदार सारडीवाल, उपस्थित रहे।
