श्री दिगंबर जैन महिला महा समिति ने लंपी रोग से बचाव हेतु गायों को औषधि दी

केकड़ी 7 अक्टूबर (पवन राठी ) श्री दिगंबर जैन महिला महा समिति के तत्वाधान में गायों के लंपी रोग से बचाव हेतु देवगांव गेट स्थित गौशाला में गायों को औषधि दी गई महा समिति की अध्यक्ष डिंपल बज ने बताया कि विनोदिनी जैन नीता गदीया दीप्ति कटारिया सोनू वेद मुन्नी देवी पांड्या मोना शाह सुमन पाटोदी सुनीता बाकलीवाल इंदु बाकलीवाल उषा बज मीनाक्षी टोंग्या पन्ना मणि शिल्पा डेवारिया मीनाक्षी शेट्टी सीमा दिया मुन्ना कटारिया ममता पांड्या अलका जैन अपर्णा आदि ने सहयोग दिया मां समिति भगवान से प्रार्थना करती है कि गायों को इस रोग से शीघ्र मुक्ति मिले।

error: Content is protected !!