केकड़ी 10 अक्टूबर(पवन राठी) अजमेर विद्युत वितरण निगम के केकड़ी सूरज पोल गेट 11 के वी ए फीडर पर मंगलवार 11 अक्टूबर को मरम्मत एवम रख रखाव का काम किया जाएगा।इसलिए सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक क्षेत्र में बिजली गुल रहेगी। कनिष्ठ अभियंता धनराज मीना ने बताया कि फीडर क्षेत्र के सूरजपोल गेट मंडा का रास्ता पथवारी का रास्ता रामद्वारा मानक चोक हरिजन बस्ती खाती मोहल्ला बड़ गणेश भेरू गेट रेगर मोहल्ला गुजराती मोहल्ला ज्योतिबा फुले सर्किल पुराना कोटा रोड बाबा रामदेव कॉलोनी में सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक बिजली बंद रहेगी।