सामान्य श्रेणियों के अलावा, केंको डेंटल, मेंटल हेल्थ, एट-होम केयर, सेक्सुअल हेल्थ और अपने ओपीडी कवरेज के लिए अन्य श्रेणियों को भी कवर करती है
एक सरकारी रिपोर्ट के अनुसार, आउट-ऑफ-पॉकेट चिकित्सा खर्च का कुल स्वास्थ्य खर्च में 62 प्रतिशत तक योगदान है। इन खर्च में डॉक्टर की फीस, दवाएं, लैब टेस्ट आदि शामिल हैं। सामान्य तौर पर बीमा कंपनियों द्वारा इन खर्च को शामिल नहीं किया जाता है और इस वजह से मध्यवर्गीय परिवारों की बचत पर इनका बड़ा प्रभाव पड़ता है। यह प्रभाव काफी व्यापक है जिससे लाखों भारतीय हर साल गरीबी रेखा से नीचे आने को मजबूर हो रहे हैं। इसे ध्यान में रखते हुए भारत का पहला इंटिग्रेटेड हेल्थ मैनेजमेंट संगठन केंको हेल्थ इस समस्या को दूर करने में लगा हुआ है। केंको हेल्थ ऐसे प्लान की पेशकश करती है जो सिंगल पॉकेट-फ्रेंडली फॉर्मेट में ओपीडी और अस्पताल खर्च दोनों को कवर करते हैं।
कंपनी ने इस उद्योग में कई नई पहलें शुरू की हैं, जैसेः मंथली सबस्क्रिप्शन मॉडलः साल भर की कमिटमेंट पूछे बगैर, आपको हर जरूरत पर भुगतान करना, समान कीमतः उम्र या लोकेशन के हिसाब से बदलाव नहीं, उपयोगकर्ता पहले ही सभी लाभ/क्लेम हासिल कर सकते हैं, ओपीडी लाभ पेशकश का 50 प्रतिशत तक कवरेज, सामान्य श्रेणियों के अलावा, केंको डेंटल, मेंटल हेल्थ, एट-होम केयर, सेक्सुअल हेल्थ और अपने ओपीडी कवरेज के लिए अन्य श्रेणियों को कवर करती है, बुजुर्गों और मधुमेह रोगियों के लिए कवरेज, केंको मार्केटप्लेस 200 मेडिकल और हेल्थकेयर उत्पादों तक आसान पहुंच और डिस्काउंट में सक्षम बनाता है।
वर्ष 2019 में शुरू हुई केंको हेल्थ 1.5 लाख से अधिक लोगों को कवर करती है और अब तक 25 लाख ओपीडी क्लेम का आंकड़ा पार कर चुकी है। दिलचस्प बात यह है कि इनमें से ज्यादातर क्लेम टियर-2 और टियर-3 शहरों में रहने वाले उसके ग्राहकों से जुड़े हुए हैं, जिससे पता चलता है कि देश के इन शहरों/कस्बों में स्वास्थ्य सेवाओं की जागरूकता और पहुंच बढ़ रही है।
केंको हेल्थ के सह-संस्थापक अनिरुद्ध सेन ने कहा, ‘हम भारत में हेल्थकेयर के लिए वन स्टॉप सॉल्युशन मुहैया कराकर स्वास्थ्य प्रणाली को सुगम बनाने की कोशिश कर रहे हैं। केंको हेल्थ न सिर्फ मेडिकल कंसल्टेशन, डेंटल, स्किन, हेयर ट्रीटमेंट, डायग्नोस्टिक, प्रिस्क्रिप्शन मेडिसिन आदि जैसे आउट-पेशेंट उपचार के लिए कवरेज प्रदान करती है बल्कि उसका मार्केटप्लेस कई अन्य उत्पादों की भी पेशकश करता है। केंको हेल्थ का मुख्य उद्देश्य भारत के मध्य वर्ग को स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ बनाना है।’
इस साल के शुरू में, केंको हेल्थ ने सीरीज ए फंडिंग में 1.2 करोड़ डॉलर की रकम जुटाई थी। सिकोया कैपिटल इस निवेश राउंड में प्रमुख निवेशक थी और बीनेक्स्ट, ओरियोस, 9यूनिकॉर्न और वेवफॉर्म ने भी इसमें हिस्सा लिया था। केंको अब तक 200 संगठनों को गु्रप हेल्थ एवं वेलनेस प्लान की सेवा मुहैया कराकर 1.5 लाख लोगों से जुड़ चुकी है। उसे हाल में इम्पलॉयी वेलनेस के लिए प्रमुख स्टार्टअप में से एक चुना गया था।