5 घंटे गुल रहेगी बिजली

केकड़ी शहर सहित अनेक गांव होंगे प्रभावित
केकड़ी 11 अक्टूबर (पवन राठी)अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमटेड के केकड़ी स्थित 132 के वी ए ग्रिड स्टेशन पर दीपावली पूर्व मरम्मत एवम रख रखाव का कार्य 12 अक्टूबर को किया जाएगा ।इसलिए ग्रिड से जुड़े सभी फीडर क्षेत्रो में विद्दयुत आपूर्ति बंद रहेगी।
सहायक अभियंता मुकेश मीणा ने बताया की 33/11 के वी ए सब स्टेशन केकड़ी शहर रीको केकड़ी भट्टा कॉलोनी एकल सिंघा जूनिया बघेरा पारा कालेरा कृष्णगोपाल व प्रांहेड़ा फीडर शामिल है।केकड़ी शहर व गांवों से जुड़े सभी ग्रामीण क्षेत्रो में दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली गुल रहेगी।सरवाड़ उपखंड के सम्पूर्ण क्षेत्रो में भो बिजली गुल रहेगी।
मीणा ने यह भी बताया कि बीसलपुर फिल्टर प्लांट जूनिया व बघेरा में दोपहर 12 बजे से 2-30 बजे तक ही बिजली गुल रहेगी।

error: Content is protected !!