प्राध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022

ग्रुप-बीः- सामान्य ज्ञान तथा हिंदी विषय की परीक्षा आयोजित
अजमेर, 15 अक्टूबर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा प्राध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022 का आयोजन अजमेर, अलवर, भरतपुर, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा, श्रीगंगानगर एवं उदयपुर जिला मुख्यालयों पर कराया जा रहा है। परीक्षा के तहत शनिवार को ग्रुप-बी में सम्मिलित विषयों के अभ्यर्थियों के लिए प्रातः 9 से 10.30 बजे तक जनरल अवेयरनेस एंड जनरल स्टडीज तथा दोपहर 2 से 5 बजे तक हिन्दी विषय के अभ्यर्थियों की परीक्षा का आयोजन किया गया। जनरल अवेयरनेस एंड जनरल स्टडीज परीक्षा में अभ्यर्थियों का उपस्थिति प्रतिशत 65.29 तथा हिन्दी विषय की परीक्षा में 65.15 रहा। 16 अक्टूबर 2022 को प्रातः 9 से 12 बजे तक ज्योग्राफी एवं दोपहर 2 से 5 बजे तक इक्नामिक्स विषयों की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

error: Content is protected !!