क्रीडा परिषद सदस्य सौरभ बजाड का अभिनंदन

अजमेर ! राजस्थान क्रीड़ा परिषद का सौरभ बजाड को सदस्य बनाए जाने पर आज भोपो का बड़ा स्थित सैंट एंसेल्म स्कूल ग्राउंड पर खिलाड़ियों द्वारा अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर एकेडमी के खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों ने श्री बजाड का राजस्थान क्रीड़ा परिषद के सदस्य बनाए जाने पर माल्यार्पण कर साफा पहना कर अभिनंदन दिया इस अवसर पर अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव शिव कुमार बंसल अजय कृष्ण तेन्गौर देववीर कमल पुट्टी प्रदीप मल्होत्रा कैलाश गौड़ नवीन मंत्री वेंकटेश पुट्टी देवेंद्र गुप्ता राज किशोर शर्मा सुनील चौधरी सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी एवं प्रशिक्षक मौजूद थे।

error: Content is protected !!