इंडियन ट्रेलब्लेजर दिवाली के शुभ अवसर पर बच्चों को देगा फटाके एवं मिष्ठान

जयपुर। इंडियन ट्रेलब्लेजर दिवाली के शुभ अवसर पर बच्चों को देगा फटाके एवं मिष्ठान।
संस्था के निदेशक डॉक्टर नीरज माथुर ने बताया प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी संस्था छोटे बच्चों को आज शुक्रवार को जयपुर की इमलीवाला फाटक स्थित नेशनल पब्लिक स्कूल के कक्षा 8 तक के बच्चों को फटाके एवं मिष्ठान भेंट करेगा संस्था के निदेशक डॉक्टर नीरज माथुर के अनुसार उक्त समस्त फटाके एवं स्थान जयपुर के समाज सेवक अरविंद गोटे वाले के सहयोग से किया जाएगा इस अवसर पर संस्था के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।

error: Content is protected !!