केकड़ी 21 अक्टूबर(पवन राठी) लायंस क्लब केकड़ी द्वारा जिला चिकित्सालय केकडी को 4 ब्रेचे भेंट की । क्लब प्रशासक लायन दिनेश गर्ग ने बताया कि लायंस क्लब केकड़ी के अध्यक्ष लायन राजेंद्र सोनी ने एक बेंच, सीमा चौधरी ने स्वर्गीय लायन सीताराम चौधरी की स्मृति में एक बेंच , लायन पदम राटा ने एक बेंच, लॉयन एस एन न्याति ने पिताजी श्री रामस्वरूप जी की स्मृति में एक बेंच भेंट की । एक बेंच स्वर्गीय श्रीमती सुशीला देवी न्याती की स्मृति में मुक्तिधाम में बेंच की । जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ गणपत राजपुरी, चिकित्सालय के उप नियंत्रक डॉक्टर दिनेश राय को पूर्व संभागीय अध्यक्ष बृजेश गुप्ता लायंस क्लब केकड़ी के कोषाध्यक्ष लायन विनय पांड्या ने जिला चिकित्सालय में जाकर औषधि वितरण नियंत्रण कक्ष के बाहर ब्रेंच लगाकर जन सुविधा प्रदान की ।
