लोकसभा स्पीकर श्री ओम बिरला के ओएसडी राजीव दत्ता ने बुजुर्गो व बच्चों के साथ मनाई दिपावली
अजमेर 21 अक्टूबर। अजमेर कोटडा स्थित ताराचंद हुंदलदास खानचन्दनानी सेवा संस्थान् द्वारा निर्मित श्रीअमरापुर सेवाघर वृद्धा आश्रम में लोकसभा स्पीकर श्री ओम बिरला के ओएसडी राजीव दत्ता ने वृद्धाआश्रम में बुजुर्गों को खाना परोसा व अनाथ आश्रम में बच्चों को गिफ्ट देकर दिपावली का पर्व मनाया।
आश्रम के शंकर बदलानी ने बताया कि ओएसडी राजीव दत्ता ने आवासियों को भोजन बनवा कर स्वयं अपने हाथों से परोसा व केसरगंज स्थित अनाथ आश्रम में बच्चों को दिपावली गिफ्ट दिये। इस अवसर पर उपाध्यक्ष दिनेश मुरझानी व सेवाधारी उपस्थित थे।
शंकर बदलानी
मो. 7014538090