दिनांक 11.11.2022 जिला परिषद, अजमेर। श्रीमती सुशील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर द्वारा जिला स्थापना समिति की बैठक में विभिन्न नियुक्ति एवं स्थाईकरण प्रकरणों पर अनुमोदन प्रदान किया है। पंचायती राज विभाग के प्रद्त निदेशानुसार कनिष्ठ लिपिक सीधी भर्ती 2013 के अन्तर्गत जिला परिषद अजमेर में भी रिक्त कनिष्ठ लिपिक पदों के विरूद्ध नियुक्ति प्रदान की जानी थी। जिसके सदर्भ में नियुक्ति संबंधि सम्पूर्ण प्रकिया अपनाकर 51 पात्र अभ्यर्थीयांे को नियुक्ति प्रदान करने हेतु प्रकरण जिला स्थापना समिति में रखा गया। अतः 51 पात्र अभ्यर्थीयों को नियुक्ति दिये जाने का निर्णय लिया गया। राजकीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय सीधी भर्ती 2018 के अन्तर्गत नियुक्त 15 अध्यापको का 2 वर्ष का परिवीक्षाकाल सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर उक्त प्रकरण जिला षिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) प्रा0षि0 अजमेर द्वारा अनुषंषा सहित भेजा गया जिसके संबंध में स्थाईकरण प्रकरण संतोषप्रद पाये जाने पर स्थाईकरण किये जाने का निर्णय, राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक अध्यापक सीधी भर्ती 2021-22 में गैर अनुसूचित/अनुसूचित क्षेत्र हेतु अध्यापक लेवल-प्रथम सामान्य/विषेष षिक्षा के पद पर कार्यग्रहण नही करने वाले अपात्र, अनुपस्थित अभ्यर्थियों के पदों के विरूद्ध व न्यायालय, परिवेदनाओ के निस्तारण उपरांत रिक्त पदो के विरूद्ध 3 अभ्यर्थियों की नियुक्ति करने एवं मृतक आश्रित श्री सिद्धार्थ कछोट पुत्र स्व. श्री अरूण कछोट को अनुकम्पात्क नियुक्ति दिये जाने के प्रकरण में विभाग से षिथिलन प्राप्त किये जाने का निर्णय लिया गया साथ ही मृतक आश्रित श्री शुभम भाटी पुत्र स्व. श्री विजय सिंह भाटी को कनिष्ठ लिपिक के पद पर अनुकम्पात्क नियुक्ति दिये जाने का समिति द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।
बैठक में समिति के अध्यक्ष सहित श्री हेमंत स्वरूप माथुर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर, सुश्री देविका तोमर, कलक्टर प्रतिनिधि एवं जिला षिक्षा अधिकारी, अजमेर उपस्थित रहे।
दीपक कादीया
7737597589