राज महाजन की आवाज़ में भक्ति भजन एल्बम रिलीज, अब बनेंगे भक्ति भजन गायक

प्रसिद्ध संगीतकार राज महाजन ने गायकी की दुनिया में आगाज कर दिया है। गौरतलब है कि राज महाजन करीब 2000 से भी ज़्यादा म्यूजिक एल्बम्स में बतौर संगीतकार काम कर चुके हैं। अब राज महाजन ने गायकी कि शुरुआत कर दी है। राज की आवाज़ में अभी हाल ही में एक माता भजन रिलीज हुआ है जिसका नाम है ‘सपने में आई अम्बे माँ’। शेरवाली माता के गुणगान से भरपूर इस भजन को सभी ऑनलाइन म्यूजिक स्टोर्स पर सुना जा सकता है। इसके अलावा राज महाजन की आवाज़ में कृष्ण महामंत्र, हरे कृष्ण हरे रामा, खाटू श्याम महामंत्र, राम धुन भी रिलीज होने वाले हैं।

राज महाजन ने बताया, “मैं तो किसी भी काबिल नहीं था। मुझे भगवान ने बहुत कुछ दिया है। इतना सब देने के लिए भगवान का बारंबार शुक्रिया अदा करता हूँ। भक्ति भजनों मेरी खास रुचि रही है और अब समय आ गया है कि मैं भी गायकी शुरू करूँ और बाँके बिहारी जी और श्री राधा रानी की सेवा में अपने आवाज़ और संगीत के माध्यम से जुड़ा रहूँ।“

उन्होंने हिंदी और विभिन्न क्षेत्रीय भाषाओं में अपने रिकॉर्ड लेबल Moxx Music Company के तहत नवोदित गायकों, अभिनेताओं, गीतकार सहित प्रतिभाओं को बढ़ावा दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि राज महाजन का नाम काफी सुर्खियों में रह चुका है क्योंकि वह बिग बॉस 10 में सबसे संभावित प्रतियोगियों में से एक थे. वह अपने राष्ट्रीय स्तर पर प्रसारित टीवी शो “म्यूजिक मस्ती विद राज महाजन” के होस्ट भी रहे चुके हैं।

राज महाजन को आप जल्दी भक्ति मंचों पर गाता हुआ देखेंगे। राज महाजन जल्द ही राधा-कृष्ण भक्ति भजनों की संध्या के कार्यक्रम देना भी शुरू कर देंगे। समय मिलने पर राज महाजन अपने यूट्यूब चैनल पर अपने व्लॉग अपलोड करते रहते हैं।

error: Content is protected !!