सहकारी सेवा समिति के अध्यक्ष उपाध्यक्ष का जगह-जगह स्वागत हुआ

केकड़ी 9 दिसंबर(पवन राठी )
बसंत ग्राम सहकारी सेवा समिति बघेरा के निर्विरोध चुनाव संपन्न होने के दौरान निर्विरोध अध्यक्ष उपाध्यक्ष बनने पर गांव में गाजे-बाजे के साथ अध्यक्ष उपाध्यक्ष व सदस्यों का साफा और माला पहनाई गई। जुलूस निकालकर जगह-जगह स्वागत किया गया। जुलूस वराह मंदिर से शुरू होकर देवगांव गेट सदर बाजार कल्याण मंदिर होते हुए जाटों की चौक में पहुंचा। वहां पर भी अध्यक्ष उपाध्यक्ष का माला और साफा पहनाकर स्वागत किया गया।

error: Content is protected !!