भारत विकास परिषद एवम एच डी एफ सी बैंक द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में हुवा 94 यूनिट रक्तदान

केकड़ी 9 दिसम्बर(पवन राठी)
भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी एवं एचडीएफसी बैंक के संयुक्त तत्वाधान में लार्ड तिरुपति कॉलेज प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें इसमें स्थानीय राजकीय जिला चिकित्सालय केकड़ी की टीम एवं क्षेत्रपाल चिकित्सालय अजमेर की टीम ने कुल 94 रक्त संग्रहण किया शाखा अध्यक्ष कैलाश जैन ने बताया कि आज के शिविर के मुख्य अतिथि डॉ दुर्गेश राय जिला चिकित्सालय केकड़ी एवं विशिष्ट अतिथि डा . ताराचंद, डॉक्टर अभिषेक पारीक मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गोविंद नारायण शर्मा विजय कोचिंग संस्थान के निदेशक शुभम विजय शाखा प्रबंधक सौरभ झंवर आदि उपस्थित थे सर्वप्रथम मुख्य अतिथि द्वारा भारत माता के दीप प्रज्वलन कर शिविर का शुभारंभ किया डॉक्टर दुर्गेश राय ने अपने उध्बोधन में ब्लड की महत्ता पर प्रकाश डाला तथा अधिक से अधिक लोगों से अपील की रक्तदान महादान इस पुण्य कार्य में सभी की सहभागिता अपेक्षित है ,सौरभ झंवर, प्रबंधक एचडीएफसी ने सभी अतिथियों एवं टीम का आभार व्यक्त किया शिविर के दौरान विभिन्न संगठन के पदाधिकारी एवं सामाजिक संगठन के पदाधिकारी शिविर का अवलोकन किया जिन्होंने भूरी भूरी प्रशंसा की, शिविर में यज्ञ नारायण सिंह शक्तावत, शिवकुमार बियानी, किशन सोनी ,आनन्द सोमाणी सुशील कर्णावट अशोक पारीक राकेश तोषनीवाल, राजेंद्र कुमार न्याति ,नंदलाल गर्ग, श्याम सुंदर मूंदड़ा, पुरुषोत्तम काबरा, रामनिवास जैन, महावीर पारीक ,रामगोपाल सैनी, किशन खारोल, विमल कोठारी राजेश विजय,नन्द किशोर तिवाड़ी अनिल मंन्त्री एवं एचडीएफसी के पदाधिकारी मनोज जैन ,रामेश्वर धाकड़, जय किशन चौधरी, संजीव चोपड़ा, अतुल यादव आदि ने सहयोग प्रदान किया कार्यक्रम का संचालन सचिव रामधन प्रजापति ने किया।

error: Content is protected !!