सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2020

ईएएफएम विषय के साक्षात्कार का परिणाम जारी

अजमेर, 12 दिसंबर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सोमवार को सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2020 के तहत इकनॉमिक एडमिनिस्ट्रेशन एंड फाइनेंशियल मैनेजमेंट (ईएएफएम) विषय के साक्षात्कार का परिणाम जारी किया गया। इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
आयोग सचिव श्री एचएल अटल ने बताया कि इस विषय की लिखित परीक्षा के परिणाम में अस्थाई रूप से सफल घोषित अभ्यर्थियों के साक्षात्कार का आयोजन 1 दिसंबर से 9 दिसंबर 2022 तक किया गया था। साक्षात्कार के बाद संबंधित सेवा नियमानुसार मुख्य सूची में 56 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है।

error: Content is protected !!