समाजसेवी बंसल द ग्रेट जीनियस अजमेर अवार्ड से सम्मानित

अजमेर ! नेशनल न्यूज़ चैनल इंडिया न्यूज़ राजस्थान द्वारा सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर पैराडीजों रिसोर्ट पर आयोजित भव्य समारोह में समाजसेवी शिव कुमार बंसल को द ग्रेट जीनियस अजमेर अवार्ड से सम्मानित किया गया। भव्य सम्मान समारोह का आयोजन अजमेर डेयरी के अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी के मुख्य आतिथ्य एवं नगर निगम अजमेर की महापौर श्रीमती ब्रजलता हाड़ा की अध्यक्षता में किया गया ! समारोह में विशिष्ट अतिथि आर पी एस राम अवतार शर्मा, गुर्जर नेता बच्चू सिंह बैंसला एवं चैनल राजस्थान ब्यूरो चीफ श्री मनु शर्मा थे।

उल्लेखनीय है कि अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव एवं अग्रवाल समाज के समाजसेवी शिव कुमार बंसल अजमेर की कई समाजसेवी, स्वयंसेवी एवं धार्मिक संस्थाओं से जुड़े हुए हैं। उन्होंने वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण लॉकडाउन के दौरान पहली एवं दूसरी लहर एवं लम्पी वायरस स्किन डिजीज मैं बेहतरीन कार्य किया ! समाजसेवी बंसल ने अपनी जान हथेली पर रखकर कोविड लाकडाउन में जरूरतमंदों को फूड पैकेट, सुखी खाद्य सामग्री ,मास्क, सैनिटाइजर, पल्स ऑक्सीमीटर गोवंश को चारा एवं कबूतरों को दाना पानी की व्यवस्था करने मैं अहम भूमिका निभाई !

समारोह में वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण, लम्पी वायरस स्किन डिजीज समाज सेवा शिक्षा महिला विकास खेल एवं कला जगत एवं सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 60 से अधिक प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर हाजी अमीन अहमद खान देवीलाल दादरवाल शिव प्रजापति डॉ विनय कपूर डा अज़किया खान मुनव्वर चिश्ती हाजी सलमान खान नरेंद्र तुनवाल हेमंत जैन निहाल बडज्याता कल्याण मल गुर्जर सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

error: Content is protected !!