केकड़ी 13 दिसंबर(पवन राठी)
भारतीय जनता पार्टी राजस्थान प्रदेश द्वारा आयोजित जन आक्रोश यात्रा के पश्चात प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में होने वाली विशाल आमसभा की तैयारियों को लेकर केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक स्थानीय डाक बंगले में संपन्न हुई।विधानसभा प्रभारी इंदु शेखर शर्मा ने बताया कि बैठक में 18 दिसंबर को आयोजित भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया की आम सभा को सफल बनाने के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया व सभी को जिम्मेदारियां दी गई। बैठक में केकड़ी विधानसभा प्रभारी इंदु शेखर शर्मा पूर्व संसदीय सचिव शत्रुघ्न गौतम भाजपा नेता राजेंद्र विनायका पूर्व प्रधान भूपेंद्र सिंह शक्तावत अजमेर देहात जिला उपाध्यक्ष सत्यनारायण चौधरी जिला मंत्री रामकिशन गुर्जर जिला महामंत्री रायचंद बागड़ी सादारा सरपंच गोविंद जैन सहित कई प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
