293 आंगनबाड़ी केन्द्रो में शौचालय एवं पेयजल सुविधा हेतु 34 लाख 30 हजार की राषि का किया अनुमोदन

दिनांक 15.12.2022 अजमेर। श्रीमती सुशील कंवर पलाडा जिला प्रमुख द्वारा प्रत्येक मंगलवार को जनसुनवाई एवं समीक्षा बैठक का अयोजन किया जाता है। जनसुनवाई में ग्रामीणजन द्वारा जिले की आंगनबाडी केन्द्रों में मूल सुविधा का अभाव होना से अवगत कराया जाता था। जिस पर जिला प्रमुख ने गम्भीरता से कार्यवाही करते हुऐ हस्तानान्तरित विभागों की समीक्षा बैठक में इस समस्या के निवारण हेतु उपनिदेशक, महिला एवं बाल विकास विभाग अजमेर को शौचालय एवं पेयजल विहीन आंगनबाडी केन्द्रों के चिन्हीकरण के निर्देश प्रदान किये गये थे। प्रदत्त निर्देशों की पालना में उपनिदेशक, महिला एवं बाल विकास विभाग अजमेर द्वारा प्रथम चरण में चिन्हीत जिले में करीब 43 पेयजल विहीन आंगनबाडी केन्द्रांे एवं 250 शौचालय विहीन आंगनबाडी केन्द्रों की सूची से जिला प्रमुख को अवगत कराया गया था। उक्त चिन्हीत सूची के अनुसार जिला प्रमुख द्वारा शौचालय एवं पेयजल हेतु आवंटित बजट में से पंचायत समिति अंराई, मसूदा, व केकडी की कुल 43 ग्राम पंचायतों में 4.30 लाख एवं पंचायत समिति अंराई, मसूदा, केकडी, पीसांगन, जवाजा, सरवाड, अजमेर ग्रामीण, किशनगढ, श्रीनगर एवं भिनाय की कुल 250 ग्राम पंचायतों में 30.00 लाख रू की राशि हस्तानान्तरण करने का अनुमोदन कर दिया गया है।
जिला प्रमुख ने बतलाया कि आंगनबाडी केन्द्रों में पेयजल एवं शौचालय स्वीकृत करने का लाभ अवश्य ही सीधे तौर पर आंगनबाडी केन्द्रों में आने वाले ग्रामीणजन विशेषकर महिलाओं को प्राप्त होगा। मेरा उद्धेश्य जिला परिषद एवं हस्तानान्तरित विभागों में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का हरसंभव लाभ अधिक से अधिक पहुचाना रहा है और उसके लिए हम दिन-रात प्रयासरत है। इसी का परिणाम है आज हमने आंगनबाडी केन्द्रों को लाभ पहुचाने के प्रयास किया है।
दीपक कादीया
7737597589

error: Content is protected !!