यशस्विनी माता जी का 18 दिसंबर को होगा अजमेर में भव्य मंगल प्रवेश

गणिनी आर्यिका स्याद्वादमति माताजी की शिष्या गणिनी आर्यिका यशस्विनी माताजी
का अजमेर की पावन धरा पर 18 दिसंबर को भव्य मंगल प्रवेश होने जा रहा है श्री दिगंबर जैन मुनि संघ सेवा जागृति मंच के अध्यक्ष सुनील जैन होकरा ने बताया कि
18 दिसंबर को माता जी का भव्य मंगल प्रवेश ऋषभयातन एमपीएस के पास से
शोभायात्रा के रूप में प्रारंभ होगा और मित्तल चैंबर्स होते हुए पार्श्वनाथ कॉलोनी वैशाली नगर कॉलोनी में भव्य मंगल प्रवेश होगा माताजी का वर्तमान प्रवास अभी कडेल गांव में है मंगल प्रवेश कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी महिला मंडलों को एवं पुरुष मंडल लोगो मंदिर कमेटी को आमंत्रित किया गया है
10 वर्ष पूर्व अपने गुरु के साथ यशस्विनी माता जी का मंगल आगमन हुआ था और अजमेर में एक भव्य सल्लेखना विमल श्री माता जी की करवाई थी
श्री दिगंबर जैन मुनि संघ सेवा जागृति मंच के अशोक अजमेरा माणक बड़जात्या महावीर अजमेरा दीपक पाटनी सोनिया जैन आदि पैदल विहार करा रहे हैं

error: Content is protected !!