जनवि सरदार शहर में दृश्य कला कार्यशाला का समापन एवं प्रदर्शनी का आयोजन

सरदार शहर,15 दिसम्बर : नवोदय विद्यालय सरदार में 17 नवम्बर से चली आ रही तीस दिवसीय दृश्य कला कार्यशाला का आज समापन हो गया। इस अवसर पर विद्यालय ने छात्र छात्राओ द्वारा बनाई गई पेंटिंग्स की प्रदर्शनी का आयोजिन किया। समापन एवं प्रदर्शनी के निरीक्षण हेतु सरदार शहर एसडीएम श्री बिजेंद्र सिंह मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय पहुंचे।विद्यालय प्राचार्य श्री हरीश कुमार मीणा ने उनका स्वागत करते हुए छात्रों द्वारा बनाई पेंटिंग भेंट की। इस अवसर पर एसडीएम साहब एवं प्राचार्य महोदय एवम प्रदर्शनी का निरीक्षण करते हुए कार्यशाला की उपयोगिता पर विशद चर्चा की तथा विद्यार्थियों के कार्य की सराहना करते हुए उनके कला के क्षेत्र उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यशाला संयोजक श्री राजेश पारीक , प्रशिक्षक आर्टिस्ट मनीष ढाका, नेहा गोठवाल ने प्रदर्शित पेंटिंग्स की बारीकियां बताते हुए सभी को कार्यशाला के उद्देश्य एवं उपलब्धियों से अवगत कराया। इस अवसर पर विद्यालय के राजपाल मांडिया चंद्रप्रकाश भारद्वाज, अभय सिंह यादव , जसवंत पूनिया सहित समस्त प्रशिक्षु विद्यार्थी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!