गीतकार डॉ कीर्ति काले को नवाजा चतुर्थ गीत रत्न सम्मान से
========================
केकड़ी 16 दिसंबर (पवन राठी)प्रसिद्ध हाश्य कवि दिवंगत सुरेंद्र दुबे की स्मृति में शुक्रवार को अजमेर रोड स्थित एम एल डी कालेज परिसर में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवम सुरेंद्र दुबे चतुर्थ गीत रत्न सम्मान समारोह आयोजित किया गया।कार्यक्रम का 126 देशों में सीधा प्रसारण किया गया।
समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि राजगढ़ धाम के मुख्य उपासक चंपालाल जी महाराज राजस्थान फार्मेसी कौंसिल सदस्य राजेन्द्र भट्ट
उपखंड अधिकारी केकड़ी विकास कुमार पंचोली पुलिस उप अधीक्षक खींव सिंह राठौड़ पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू व सांस्कृतिक मंच नई दिल्ली के महासचिव हरिप्रकाश पांडेय द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
संस्थान के निदेशक चंद्र प्रकाश दुबे डॉ अविनाश दुबे अनिरुद्ध दुबे ईशान दुबे आदि ने अतिथियों एवम कविगणों का राजस्थानी परंपरा से स्वागत किया।
कविसम्मेलन में आमंत्रित कवियों ने काव्य सरिता का प्रवाह किया और श्रोताओं की दाद बटोरी।
कवि सम्मेलन के दौरान ही देश की प्रख्यात गीतकार डॉ कीर्ति काले को चतुर्थ गीत रत्न सम्मान से नवाजा गया।सम्मान स्वरूप एक लाख ग्यारह हजार एक सो ग्यारह रुपये की नगद राशि और प्रशस्ति पत्र अतिथियों द्वारा डॉ काले को भेंट किया गया।
संस्थान के सचिव डॉ अविनाश दुबे ने सभी का अंत मे आभार व्यक्त किया।
