केकड़ी 16 दिसंबर(पवन राठी)। श्री माहेश्वरी महिला मंडल केकड़ी के द्वारा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खाती मोहल्ला केकड़ी में 26 जरूरतमंद छात्र-छात्राओं व राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गुर्जर वाड़ा केकड़ी के 25 जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को ऊनी स्वेटर वितरण किए । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माहेश्वरी महिला मंडल अध्यक्ष उर्मिला न्याति ने कहा कि जरूरतमंद की सेवा करना प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है हम सभी को जरूरतमंद छात्र-छात्राओं की सेवा करते रहना चाहिए । समारोह के अति मुख्य अतिथि नगरपालिका उपाध्यक्ष संपत देवी ने माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा किए गए पुण्य कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की । समारोह की अध्यक्षता करते हुए मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सरवाड रामेश्वर प्रसाद झारोठिया ने कहा कि हम सभी को ऐसे पुण्य कार्य कर इन बच्चों का आशीर्वाद लेते रहना चाहिए जिससे कि हम जीवन में सुखी हो सके । दोनों विद्यालयों में अतिथियों को कार्यवाहक प्रधानाध्यापक कैलाश चंद्र गॉड गुर्जरवाड़ा स्कूल के प्रधानाध्यापक रामबाबू सोनी ने माला पहना कर साफा बंधन कर शाल ओढ़ाकर सम्मान किया । सचिव किरण राठी, सविता डोडिया, सुनीता मूंदड़ा, गायत्री काबरा, सीमा तोषनीवाल, सरिता मूंदड़ा, कंचन नवाल ,अल्पना बियानी ,मीनू बियानी, उषा जेठ, मधु काबरा विमला न्याति ,ममता न्याति,इंदिरा नुवाल, मधु मूंदड़ा ,गायत्री काबरा सीमा तोषनीवाल, सरिता मूंदड़ा, इंदिरा दुदानी, शांता तोषनीवाल, उर्मिला मांगधना, शीला दुदानी, माया झंवर, उषा राठी ,कांता बाग्ला, आशा मूंदड़ा एवं विद्यालय स्टाफ में महावीर प्रसाद बसेर,कन्हैया लाल बेरवा ,शुभकरण मीणा, विकास शर्मा ,शीतल मीणा ,बबीता शर्मा चंद्रसेन, नयन तारा पाराशर, रेखा राय शर्मा, सिद्धेश्वरी पारीक, सरिता साहू ,तरीना बानो ,राजेश्वरी भाटी मदन मोहन परेवा सहित कई गणमान्य उपस्थित थे ।
