बेंगलुरु मेट्रोपोलिटन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन ने टाटा मोटर्स की सब्सिडिएरी के साथ महत्‍वपूर्ण अनुबंध किया

बेंगलुरु, 16 दिसंबर 2022: भारत में वाणिज्यिक वाहन बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी टाटा मोटर्स ने आज यह घोषणा की है कि बेंगलुरु मेट्रोपोलिटन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (बीएमटीसी) ने बेंगलुरु शहर में 921 इलेक्ट्रिक बसों के परिचालन के लिये इसकी पूर्ण-स्‍वामित्‍व वाली सब्सिडिएरी टीएमएल स्‍मार्ट सिटी मोबिलिटी सॉल्‍यूशंस लिमिटेड के साथ एक निर्धारक अनुबंध पर हस्‍ताक्षर किये हैं। इस अनुबंध के तहत टीएमएल स्‍मार्ट सिटी मोबिलिटी सॉल्‍यूशंस लिमिटेड 12 वर्षों की अवधि के लिये 12 मीटर की 921 लो-फ्लोर इलेक्ट्रिक बसों की आपूर्ति, परिचालन और रख-रखाव करेगी। टाटा स्‍टारबस इलेक्ट्रिक अत्‍याधुनिक डिजाइन एवं श्रेणी में सर्वोत्‍तम खूबियों के साथ देश में ही विकसित किया गया एक वाहन है, जिनसे यात्रा अनुकूल और आरामदेय होती है।
इस घोषणा पर अपनी बात रखते हुए, बेंगलुरु मेट्रोपोलिटन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन की प्रबंध निदेशक, आईएएस सुश्री जी. सत्‍यवती ने कहा, “हमें बेंगलुरु में 921 इलेक्ट्रिक बसों के परिचालन के लिये टीएमएल स्‍मार्ट सिटी मोबिलिटी सॉल्‍यूशंस लिमिटेड के साथ एक अनुबंध पर हस्‍ताक्षर करके खुशी हो रही है। हमें विश्‍वास है कि शून्‍य-उत्‍सर्जन वाली और पर्यावरण के लिये हितैषी बसों के आने से सभी साझीदारों को फायदा होगा और वायु प्रदूषण को रोकने में मदद मिलेगी। इलेक्ट्रिक परिवहन के क्षेत्र में टाटा मोटर्स का व्‍यापक अनुभव निश्चित तौर पर शहर में अबाध, सुरक्षित तथा आरामदायक यातायात प्रदान करने में सहायक होगा।”
इस मौके पर टीएमएल स्‍मार्ट सिटी मोबिलिटी सॉल्‍यूशंस लिमिटेड के सीईओ एवं एमडी श्री असीम कुमार मुखोपाध्‍याय ने कहा, “यह हमारे लिये एक महत्‍वपूर्ण अवसर है कि हमने बड़े सीईएसएल टेंडर के तहत पहले निर्धारक अनुबंध पर हस्‍ताक्षर किये हैं और हमें बेंगलुरु शहर में सार्वजनिक परिवहन को आधुनिक और इलेक्ट्रिक बनाने की बीएमटीसी की कोशिश में उनके साथ भागीदारी करके खुशी हो रही है। टाटा मोटर्स में हम लगातार स्‍मार्ट, पर्यावरण के अनुकूल और ऊर्जा बचाने वाले सार्वजनिक परिवहन समाधानों को विकसित करने का प्रयास करते हैं। हमें विश्‍वास है कि यह इलेक्ट्रिक बसें बेंगलुरु में यात्रियों को अनुकूल, सुरक्षित और आरामदायक सार्वजनिक परिवहन देंगी।”
टाटा मोटर्स की अत्‍याधुनिक शोध एवं विकास सुविधाओं ने लगातार ऐसे अभिनव मोबिलिटी सॉल्‍यूशन बनाने के लिए काम किया है जोकि वैकल्पिक फ्‍यूल टेक्‍नोलॉजी से पावर्ड होते हैं। इसमें बैटरी-इलेक्ट्रिक, हाइब्रिड, सीएनजी, एलएनजी और हाइड्रोजन फ्यूल सेल टेक्‍नोलॉजी शामिल है। टाटा मोटर्स ने अब तक भारत के कई शहरों में 730 से ज्‍यादा इलेक्ट्रिक बसों की आपूर्ति की है, जोकि 95% से ज्‍यादा के अपटाइम के साथ कुल 55 मिलियन किलोमीटर्स से ज्‍यादा चली हैं।

error: Content is protected !!