राजसमंद । भीम विधानसभा में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ग्राम पंचायत एवं वार्ड संपर्क अभियान के तहत ग्राम पंचायत बरार में डोर टू डोर जनसंपर्क किया । आम आदमी पार्टी की दिल्ली एवं पंजाब की सरकार द्वारा किए जा रहे जनहित के कार्यों का प्रचार किया गया ।
अभियान के तहत बरार ग्राम वासियों की सुनी समस्याएं।
इस दौरान आप नेता कमांडो मनोहर सिंह भीम विधानसभा ने कहा है कि दिल्ली, पंजाब, गोवा,गुजरात में आम आदमी पार्टी को बड़ी सफलता हाथ लगी है। आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने पर । राजसमंद में जिला परिषद एवं पंचायती राज्य चुनाव, नगर निकाय चुनाव, विधानसभा लोकसभा, सभी चुनाव आम आदमी पार्टी चुनाव चिन्ह झाड़ू सिंबल से लड़ेगी ।
दिल्ली पंजाब मॉडल से प्रभावित होकर अनेक लोग आम आदमी पार्टी की सदस्यता ले रहे हैं।
भीम विधानसभा पूर्व प्रभारी तेजमल जैन ने कहा है कि दिल्ली में 200 यूनिट तक बिजली फ्री, महिलाओं के लिए 1000 रुपए, पानी फ्री, बेरोजगार युवाओं के लिए बेरोजगार भत्ता, शिक्षा ,स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी सराहनीय कार्य किया।
इस दौरान कमांडो मनोहर सिंह, तेजमल जैन, महावीर सिंह, ईश्वर बरार, नारायण , आदि उपस्थित थे।
प्रेषक:- पप्पू लाल कीर (राजसमंद)
pappukeer31275@gmail.comx