केकड़ी 19 दिसंबर(पवन राठी)
लायंस क्लब केकड़ी व डी डी नेत्र फाउंडेशन कोटा के तत्वाधान में आयोजित निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का जयपुर रोड लायंस भवन में मुख्य अतिथि कैलाश चंद सोनी, विशिष्ट अतिथि लायन कमल शर्मा संभागीय अध्यक्ष , लायन निरंजन बंसल क्षेत्रीय अध्यक्ष ,पदम कुमार सोनी, सुरेंद्र कुमार सोनी ,प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन एस एन न्याति, लायन हरीश गर्ग ,डॉ कुसुम चौधरी, डॉ समीक्षा अग्रवाल ,डॉ रामेश्वर चौधरी, आनंद सोनी, कमल सोनी, आशीष सोनी, प्रमोद सोनी , आभा सोनी, सोनल सोनी, अध्यक्ष राजेंद्र सोनी, डॉक्टर बृजेश गुप्ता ने गणेश जी की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर शिविर का शुभारंभ किया । क्लब प्रशासक लायन दिनेश गर्ग ने बताया कि 654 मरीजों की जांच कर 308 मरीजों का लेंस प्रत्यारोपण हेतु चयन किया गया । उपाध्यक्ष लायन दिनेश स्वरूप मेवाड़ा के अनुसार डॉक्टर रामेश्वर चौधरी द्वारा 114 मरीजों की फिजियो थेरेपी की गई । उपाध्यक्ष राकेश जैन ने बताया कि चयनित मरीजों में से 95 मरीजों को कोटा ले जाया गया ,शेष मरीजों को मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को कोटा ले जाकर ऑपरेशन किया जावेगा । कोषाध्यक्ष विनय पांड्या के अनुसार सभी भर्ती मरीजों का आवास, भोजन जाने आने की सारी व्यवस्था लायंस क्लब द्वारा की जावेगी ।डॉक्टर बृजेश गुप्ता, पदम रांटा, विनय कटारिया, आशाराम जांगिड़, निरंजन चौधरी, संजय जैन, भरत माहेश्वरी, विनय पांड्या ,नितिन मेवाड़ा अनिल दत्त शर्मा ,दिनेश मेवाड़ा , जगदीश फतेहपुरिया,अवनीश न्याति, मुकेश मेघवाल, दिनेश चौहान, प्रकाश चंद, लोकेश कुमार शर्मा, अनिल सुमन , नरेंद्र कुमार लोधा , सुख लाल बलाई आदि ने सराहनीय सहयोग किया ।
