श्री भक्तामर महा मंडल विधान से श्रद्धालुओं को मिलेगा धर्मलाभ

केकड़ी 24 दिसम्बर(पवन राठी )देवगांव गेट विद्यासागर मार्ग स्थित चंद्रप्रभु जैन चैत्यालय में इस माह एवं वर्ष के अंतिम रविवार को भक्तामर महा मंडल विधान का आयोजन सांगानेर से पधारे विधानाचार्य पंडित डाॅ. किरण प्रकाश शास्त्री के निर्देशन में होगा। शनिवार को सायं 6.30 बजे से भव्य भजन संध्या ” एक शाम भगवान चंद्रप्रभु के नाम ” जयपुर से पधारे नरेन्द्र जैन के निर्देशन में आयोजित होगी।
कार्यक्रम में रविवार को प्रातः 7.00 बजे से श्री जिनेन्द्र प्रभु के अभिषेक पश्चात जगत कल्याण एवं व्याधियों से मुक्ति की कामना को लेकर रजत कलशों से श्री जिनेन्द्र प्रभु की शांतिधारा की जायेगी। युग के प्रथम तीर्थंकर आदिनाथ भगवान के गुणों एवं महिमा का स्तवन एवं पूजा अर्चना 1008 श्री भक्तामर महा मंडल विधान के माध्यम से भक्ति संगीत के साथ की जायेंगी।इस दौरान जल,चंदन,अक्षत, पुष्प, नैवेद्य,द्वीप,धूप,फल और श्री फल अर्ध भगवान को समर्पित करके धर्मलाभ उठायेंगे।जैन दर्शन के अनुसार 48 श्लोकों से युक्त भक्तामर महा मंडल विधान अपने आप में असीम शक्ति का महत्व रखता है।इसके स्मरण,पाठ, विधान से मनुष्यो के कष्टों, दुःखों का निवारण होता है।

error: Content is protected !!