क्रिसमस डे के पूर्व संध्या पर नन्हे मुन्हे बच्चो द्वारा क्रिसमस डे धूमधाम से मनाया

आज दिनांक 24 दिसंबर शनिवार 2022 – क्रिसमस सेलिब्रेशन किड्स पैराडाइज स्कूल में आयोजित किया गया जिसमें स्कूल के छोटे बच्चों को सद्गुरु स्कूल इंटरनेशनल द्वारा किड्स पैराडाइज स्कूल प्रांगण में कलर कंपटीशन रखा गया। इसमें बच्चों ने बड़े हर्ष उल्लास के साथ भाग लिया एवं नन्हे-मुन्ने बच्चों ने बहुत ही सुंदर तरीके से ड्राइंग शीट पर कलर करके अपना हुनर दिखाया। इसी कड़ी में सभी बच्चों को प्रथम व द्वितीय आने पर पुरस्कार वितरण चीफ गेस्ट जूरी सपना मूलचंदानी और उर्वशी अग्रवाल, ख्याति अरोड़ा प्रिंसिपल किड्स स्पाइडर स्कूल के द्वारा किया गया।
क्रिसमस डे के पूर्व पर्व पर आज स्कूल में क्रिसमस की पार्टी रखी गई इसमें छोटे-छोटे बच्चे सैंटा क्लॉज की वेशभूषा पहन कर आए। नन्हे मुन्ने बच्चे ने विभिन्न गानों पर डांस करा और कविताऐं सुनाई। इसी के साथ यीशु मसीह के जन्म के पूर्व पर्व पर केक काटा गया और सभी को वितरण किया गया। बच्चों की माताओ ने भी कार्यक्रम का लुफ्त उठाया। कार्यक्रम का संचालन प्रिंसिपल उर्वशी अग्रवाल ने किया।
इस अवसर पर प्रिंसिपल ने अपने उद्बोधन में बताया क्रिसमस क्रिश्चियन समुदाय के लोग क्रिसमस पर्व पर यीशु मसीह के जन्म होने पर बड़े ही हर्षाेल्लास से कैरल सिंगिंग सान्ग घर घर जाकर गाते हैं एवं चर्च जाकर कैंडल जलाकर यीशु मसीह को प्रार्थना करते हैं पूरे परिवार के लिए विश्व के लिए सभी समुदाय के लोगों के लिए सभी लोग स्वस्थ रहें खुश रहें शांति और अमन के लिए प्रार्थना करते हैं करते है। क्रिश्चियन समुदाय के लोग इस दिन घर में विभिन्न प्रकार के पकवान बनाकर अपने मित्रों को रिश्तेदारों के साथ पार्टी करते हैं। क्रिसमस पूरे विश्व में बड़े हर्षाेल्लास से मनाया जाता है।
कार्यक्रम के अंत में ख्याति अरोड़ा जी ने मुख्य अतिथि सपना मूलचंदानी जी का धन्यवाद किया। स्कूल प्रिंसिपल उर्वशी अग्रवाल के साथ स्कूल के बच्चों एवं माताओं का एवं स्कूल कि सभी अध्यापिका को कार्यक्रम को अति सुंदर बनाने हेतु धन्यवाद दिया गया।

(उर्वषी अग्रवाल)
प्राचार्य
मो. 8005842231

error: Content is protected !!