*स्वामी विवेकानंद केकड़ी बैडमिंटन ओपन प्रतियोगिता का शुभारम्भ

केकड़ी 25 दिसम्बर(पवन राठी )
स्वामी विवेकानंद की स्मृति में आयोजित केकड़ी ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता (चतुर्थ ) का शुभारम्भ नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमान कमलेश साहू के मुख्यआतिथ्य में हुआ। समारोह की अध्यक्षता प्रेमचंद मोची सेवानिवृत्ति सीबीईओ के द्वारा की गई। प्रतियोगिता संरक्षक रमेश चंद्र पारीक ने बताया कि उद्घाटन समारोह के विशिष्ट अतिथि लायंस क्लब के प्रांतीय सभापति एस. एन.न्याति, प्रधानाचार्य दशरथ सिंह,शिक्षाविद राजेंद्र माथुर, बालिका कादेड़ा प्रधानाचार्य योगेश आचार्य, कैलाश गौड़,विष्णु कुमार तेली, बालिका जूनिया के प्रधानाचार्य श्रीधर जाट तथा श्री नारायण शर्मा आदि उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता सचिव संजय वैष्णव ने बताया कि प्रतियोगिता को सफल संचालित करने में मनोज कुमावत,कालूराम सामरिया व पारस कुमार जैन व्याख्याता केकड़ी का विशेष योगदान रहा है।
प्रतियोगिता संयोजक सत्यनारायण चौधरी ने बताया कि अंडर-17 आयु वर्ग में जयदीप मीणा ने अमन पारीक को,आरव जैन ने रौनक पंवार को,अभिजीत कानावत ने अतिशय पांड्या को, सार्थक ने यशराज को, नमो जैन ने वेदांत गेरोटिया को, अनंत जैन ने अंशुल जैन को, मुकुल ने आदित्य जांगिड़ को शुरुआती मुकाबलों में हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
मैच दूधिया रोशनी में भी खेले जाएंगे। समारोह का संचालन शिक्षक विक्रांत वैष्णव ने किया।

error: Content is protected !!