मित्तल हॉस्पिटल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ गोपाल दमानी ने दिया परामर्श
अजमेर, 25 दिसम्बर()। मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर अजमेर में रविवार, 25 दिसम्बर को डायबिटीज से ग्रसित रोगियों के लिए आयोजित आँखों की नि:शुल्क जाँच एवं परामर्श शिविर का अनेक रोगियों ने लाभ उठाया। मित्तल हॉस्पिटल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ गोपाल दमानी ने अजमेर व नागौर के ग्रामीण इलाकों से आए नेत्र रोगियों को नि:शुल्क सेवाएं दीं। शिविर में पंजीकृत रोगियों की इनडायरेक्ट आॅपथाल्मोस्कोपी जाँच, 90 डी जाँच, स्लिट लैंप जाँच तथा विजुअल एक्यूटी जाँच नि:शुल्क की गई।
नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ गोपाल दमानी ने बताया कि शिविर में मोतियाबिन्द (जाला), कालापानी(ग्लूकोमा), नाखूना (आँखों में माँस का बढ़ना) आदि आँखों संबंधी सभी रोगों से पीड़ित जाँच व परामर्श लाभ प्राप्त करने पहुंचे। उन्होंने बताया कि यह सामान्य तौर पर देखा जाता है कि डायबिटीज और उच्चरक्तचाप वाले रोगियों के शरीर के अन्य अंग भी प्रभावित बने रहते हैं। डायबिटीज का आँखों पर काफी असर पड़ता है। इसीलिए डायबिटीज पीड़ितों को समय —समय पर ना सिर्फ आँखों की बल्कि शरीर के अन्य अंगों की भी जांच कराने की सलाह दी जाती है जिससे समय रहते उपचार मिलने पर किसी गंभीर रोग की जकड़ में आने से बचा जा सके। आँखों की सुरक्षा इन्हीं में से एक सर्वाधिक महत्वपूर्ण है।
उन्होंने बताया कि फेको मशीन द्वारा आॅपरेशन, आँखों के पर्दे के लेजर प्रोसीजर्स, आँखों की प्लास्टिक सर्जरी (पलक, पानी की नली संबंधित) या अन्य कॉस्मिेटिक सर्जरी की सुविधाएं मित्तल हॉस्पिटल में उपलब्ध हैं। ओसीटी मशीन द्वारा डायबिटिक या हायपरटेन्सिव रेटिनोपैथी के मरीजों के लिए रेटिनल ग्रीन लेजर प्रोसीजर की सुविधा भी मित्तल हॉस्पिटल में रोगियों को उपलब्ध हो रही है।
मित्तल हॉस्पिटल के निदेशक डॉ दिलीप मित्तल ने बताया कि शिविर में पंजीकृत रोगियों को निर्देशित जाँचों पर 25 प्रतिशत तथा आॅपरेशन व प्रोसीजर्स पर 10 प्रतिशत छूट अगले सात दिवस तक मिलेगी। उल्लेखनीय है कि संभाग का पहला एनएबीएच मान्यता प्राप्त मित्तल हॉस्पिटल केंद्र सरकार की सीजीएचएस, राज्य सरकार की आरजीएचएस व रेलवे कर्मचारियों एवं पेंशनर्स, भूतपूर्व सैनिकों की ईसीएचएस एवं ईएसआईसी के तहत उपचार के लिए अधिकृत है।
