ब्यावर, 25 दिसंबर। शहर के रीको आवासीय कॉलोनी स्थित आशापूर्ण शिव मंदिर में भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें दिल्ली से आए मनोज रिया एंड पार्टी के कलाकारों ने भगवान की दिव्य लीलाओं का सजीव मंचन किया। के.सुदामा मंडल के गायक भागचंद चौहान, विजय अनुरोध, विक्रम सोनी ने गणेश वंदना से भक्ति कार्यक्रम की शुरूआत की। इसके बाद दिल्ली के कलाकारों ने भगवान श्रीकृष्ण के महारास, कृष्ण-सुदामा चरित्र, भगवान श्रीराम और हनुमान मिलन, उज्जैन की महाकाल आरती, कालिका नृत्य व अन्य कई धार्मिक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में भीम विधायक सुदर्शन सिंह रावत, पूर्व सभापति नरेश कनौजिया ने बतौर अतिथि शिरकत की। आयोजक लक्ष्मीचंद भंसाली ने अतिथियों और कलाकारों का साफा पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया। कार्यक्रम में लक्ष्मीचंद भंसाली, चंपालाल, ओमप्रकाश, गौतम दाधीच, सुमित सारस्वत, जयप्रकाश शर्मा, नरेश बंसल, मोहन घोसी, सिद्धार्थ जैन, रमेश आचार्य, मोहित, अर्पित, पुनीत समेत सैकड़ों भक्तों ने धर्मलाभ लिया।
