डॉ रघु शर्मा ने की स्टेज व ग्रास रूट ग्राउंड बनवाने की घोषणा
केकड़ी 27 दिसम्बर(पवन राठी) मेजर ध्यानचंद हॉकी क्लब केकड़ी के तत्वाधान में आयोजित आठवीं अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रातः 11: पूर्व चिकित्सा मंत्री एवं विधायक केकड़ी राजस्थान सरकार डॉ रघु शर्मा के मुख्य आतिथ्य में शुरू हुआ क्लब के मीडिया प्रभारी मोहम्मद जावेद ने बताया कि प्रारम्भ में: भव्य रैली का आयोजन मेजर ध्यानचंद क्लब के समस्त सदस्यों के द्वारा किया गया रैली पटेल स्पोर्ट्स कंपलेक्स केकड़ी मे संपन्न हुई जहां पर आठवीं अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ समारोह में विशिष्ट अतिथि सागर शर्मा राजेंद्र जी भट कमलेश जी साहू निर्मल जैन उपस्थित रहे एवं अध्यक्षता शैलेंद्र सिंह शक्तावत ने की साथ ही संजीव शाह, धर्मेंद्र धातरवाल एवं अविनाश दुबे उपस्थित रहे भव्य समारोह में मुख्य अतिथि डॉ रघु शर्मा ने पटेल स्पोर्ट्स कंपलेक्स मे स्टेज एवं ग्रास रूट ग्राउंड बनाने की घोषणा की एवं विभिन्न विकास योजनाओं के बारे में बताया, क्लब के सभी सदस्यों सत्यनारायण सेन, महेंद्र पाल सिंह सत्यनारायण जाट ,मनीष शर्मा, नीरज गदिया, हेमराज मेघवंशी, सांवरलाल जाट, अरविंद अग्रवाल ,मोहम्मद जावेद, महावीर साहू ,सुधीर सेन, विनय सिंह भाटी, दिनेश चौहान, महेंद्र चौधरी ,ताराचंद जांगिड़, अतुल चोटिया, गोपाल सागर, रफीक मोहम्मद, हनुमान टेलर रामप्रसाद तेली प्रज्वल टॉक सद्दाम हुसैन, सूर्य प्रकाश जाट राकेश चौधरी, दिनेश चौधरी ,पिंटू साहू एवं युवा खिलाड़ियों के द्वारा सभी अतिथियों को माला, साफा, बेच और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया मंच का संचालन अरविंद अग्रवाल ने किया मनीष शर्मा ने बताया कि इस टूर्नामेंट में पूरे भारत से लगभग 31 टीमें भाग ले रही हैं आज का उद्घाटन मैच सुभाष नगर दिल्ली वर्सेस साईं टीकमगढ़ मध्य प्रदेश के मध्य हुआ जिसमें दिल्ली ने 2-0 से जीत हासिल की दूसरा मैच हरिद्वार उत्तराखंड वर्सेस मांडा मध्य प्रदेश के मध्य हुआ जिसमें 2-0 से मांडा ने विजय श्री प्राप्त की तीसरा मैच रतनदीप फुलिया कला वर्सेज शाजापुर अलवर के मध्य हुआ जिसमें शाजापुर अलवर ने 2-1 से विजयश्री प्राप्त की 4 मैच सोनीपत हरियाणा वर्सेस बनारस उत्तर प्रदेश के मध्य हुआ बनारस उत्तर प्रदेश 2-0 से विजय रही पांचवा मैच ग्रास रूट कोलकाता वर्सेस यंग हॉकी रोहतक के मध्य खेला गया जिसमे निर्धारित समय तक दोनो टाइम बराबरी पर रही अतिरिक्त समय मे रोहतक ने विजय हासिल की।