अजमेर 05 जनवरी. प्रगति नगर, कोटडा स्थित ताराचंद हुँदलदास खानचंदानी सेवा ट्रस्ट के श्री अमरापुर सेवा घर का अपना वार्षिकोत्सव व मूर्ति स्थापना समारोह 14 जनवरी 2023 को मनाने जा रहा है।
अध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी ने बताया कि संत महात्माओं व प्रबुद्धजनों के कर कमलों द्वारा संस्थापक व संरक्षक अमोलक खानचन्दानी के पिताश्री हुंदलदास ताराचंद खानचंदानी की मूर्ति का अनावरण व वार्षिकोत्सव समारोह शनिवार 14 जनवरी 2023 प्रातः 11 बजे 423, खेल मैदान के सामने, प्रगति नगर, कोटड़ा अजमेर पर किया जाएगा। वार्षिकोत्सव पर अमोलक खानचन्दानी के नागरिक अभिनन्दन किया जाएगा।
सचिव- शंकर बदलानी ने बताया कि अमरापुर सेवा घर में वृद्धाश्रम के पुरूष-महिलाएं आवासियों के रूप में आश्रम में निःशुल्क सेवाएं दे रहे है, साथ ही प्रशिक्षण केन्द्र में द्वितीय तल पर छात्र-छात्राओं के लिए निःशुल्क कम्प्युटर प्रशिक्षण व सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र में बालिकाओं व महिलाओं को प्रशिक्षकों द्वारा कपडे़ की कटिंग, मशीन द्वारा सिलाई सिखाई जा रही है।
शंकर बदलानी
सचिव
9251003143